17 Feb. Vadodara: पंजाब में 8 नगर निगम और 109 नगर पालिका परिषद-नगर पंचायतों के 2302 वार्डों में चुनाव हुए इसके नतीजे आज घोषित होने वाले हैं। इसके लिए वोटों की गिनती आज 8:00 बजे से शुरू हो गई है। ज्यादातर सीटों पर मुकाबला सीधे कांग्रेस और अकाली दल का दिखाई दे रहा है। हालांकि भाजपा और आम आदमी पार्टी भी कई सीटों पर अन्य पार्टियों को कड़ी टक्कर देते नजर आ रही है। बता दें कि नगर निकाय चुनाव के लिए वोटिंग 14 फरवरी को हुई थी। इसमें मतदाताओं ने बड़ी संख्या में घरों से बाहर निकल कर अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया और वोटर टर्नआउट 71.39 फ़ीसदी रहा।
पंजाब राज्य में निर्वाचन आयोग ने पटियाला में पटरान और समाना नगर परिषदों के 3 बूथों पर पुनर्मतदान कराए जाने के आदेश दिए थे। पुनर्मतदान 16 फरवरी को सुबह 8:00 से शाम 4:00 बजे तक हुए। मतगणना 17 फरवरी को ही की जा रही है। दरअसल इन बूथों पर ईवीएम में तोड़फोड़ और उपद्रव की घटना सामने आई थी। विपक्षी दलों ने सत्तारूढ़ कांग्रेस पर हिंसा में शामिल होने के आरोप भी लगाए थे।
राज्य चुनाव आयोग के प्रवक्ता ने बताया था कि पटरान के निर्वाचन अधिकारी से रिपोर्ट मिली थी कि वार्ड नंबर 8 से मतदान केंद्र संख्या 11 पर कुछ उपद्रवियों ने ईवीएम को क्षतिग्रस्त कर दिया। वार्ड नंबर 11 के मतदान केंद्र संख्या 22 और 23 पर उपद्रवियों द्वारा ईवीएम को नुकसान पहुंचाया गया जिसके बारे में आरओ से रिपोर्ट प्राप्त की गई।
UPDATES:
पंजाब निकाय चुनाव में कांग्रेस और अकाली दल के बीच भाजपा का सूपड़ा साफ़। फिर एक बार पंजाब में कांग्रेस के जीत का परचम।
गुरदासपुर में कांग्रेस ने 29, अकाली दल ने 27, भाजपा ने 20 और आम आदमी पार्टी ने 18 उम्मीदवार उतारे थे लेकिन कांग्रेस को छोड़कर कोई भी दल एक भी सीट हासिल नहीं कर सका है।
पठानकोट नगर निकाय के नतीजे भाजपा के लिए थोड़ी राहत रही। जहां बाकी आठ नगर निकायों में पार्टी दहाई के आंकड़े तक नहीं पहुंच पाई, वही यहां भाजपा को 11 वोटों में जीत हासिल हुई है। हालांकि कांग्रेस 50 में से 37 वर्ड जी कल सबसे ऊपर रही इसके अलावा एक सीट अकाली दल और एक सीट अन्य के खाते में जुड़ी।
पंजाब के संगरूर जिले की हर तहसील में कांग्रेस आगे रही। पंजाब में निकाय चुनावों में कांग्रेस को बड़ी बढ़त मिली है यहां पार्टी ने अमरगढ़ में 5 सीटें जीती हैं जबकि अकाली दल ने 5 सीटें हासिल की हैं दूसरी तरफ लोंगवाल में कांग्रेस को नो और निर्दलीयों को 6, सुनाम में कांग्रेस को 19 और निर्दलीयों को 4, अनगढ़ में कांग्रेस को पांच और आप, अकाली दल को 1-1, धुरी में कांग्रेस को 11 और निर्दलीय को आठ सीटें हासिल हुई हैं।
More Stories
स्टेज 4 के कैंसर से 40 दिन में लौटी नवजोत सिंह सिद्धू की पत्नी, जानें कौन सा था वो राम बाण इलाज
उपचुनाव 2024: 50 सीटों पर उलटफेर, भाजपा और ममता बनर्जी ने किया अपना दबदबा साबित, विपक्षी दलों को लगे जोरदार झटके
गुजरात में भाजपा की बड़ी वापसी: वाव सीट पर स्वरूपजी ठाकोर की ऐतिहासिक जीत