17 Feb. Vadodara: 24 देशों के डिप्लोमैट्स की एक टीम बुधवार सुबह जम्मू-कश्मीर पहुंची। 2 दिन के इस दौरे में अधिकारी टीम को जम्मू-कश्मीर में हो रहे डेवलपमेंट और हाल में हुए डिस्ट्रिक्ट डेवलपमेंट काउंसिल (DDC) चुनाव के बारे में बताएंगे। इस डेलिगेशन को यूरोपीय यूनियन (EU) के भारत में राजदूत उगो एस्टुटो लीड कर रहे हैं। फ्रांस के राजदूत इमैनुएल लिनेन और ऑर्गनाइजेशन ऑफ इस्लामिक कोऑपरेशन के मेंबर भी टीम का हिस्सा हैं। यह दौरा गृह मंत्रालय के बुलावे पर किया जा रहा है।
Jammu and Kashmir: A batch of foreign envoys arrived in Srinagar today for a visit to the union territory.
Envoys from 24 nations are part of the delegation visiting the UT. pic.twitter.com/Z1if49qIXN
— ANI (@ANI) February 17, 2021
किन-किन लोगों से डिप्लोमैट्स करेंगे मुलाकात
इस बार विदेशी डिप्लोमैट्स DDC के नए चुने गए मेंबर्स, सोशल और पॉलिटिकल एक्टिविस्ट, मीडिया और सिविल एडमिनिस्ट्रेशन के अधिकारियों और सेना के जवानों से मुलाकात करेंगे। सिविल एडमिनिस्ट्रेशन के अफसर जम्मू-कश्मीर में आर्टिकल 370 हटने के बाद हुए कामों के बारे में बताएंगे। सेना और सुरक्षा एजेंसियों के अधिकारी उन्हें सुरक्षा के हालात के बारे में जानकारी देंगे।
डेलिगेशन के मेंबर्स श्रीनगर की डल झील में शिकारा की सैर भी करेंगे और गुलमर्ग का भी दौरा करेंगे। इसके बाद 18 फरवरी को वे जम्मू पहुंचेगे और LG मनोज सिन्हा से मुलाकात करेंगे।
इन देशों के प्रतिनिधिमंडल शामिल हैं
प्रतिनिधिमंडल में चिली, क्यूबा, बोलिविया, एस्टोनिया, ब्राजील, फिनलैंड, फ्रांस, आयरलैंड, नीदरलैंड्स, पुर्तगाल, यूरोपीय यूनियन, आईवरी कोस्ट, घाना, सेनेगल, मलेशिया, ताजिकिस्तान, बेल्जियम, स्पेन, स्वीडन, इटली, बांग्लादेश, मलावी, इरिट्रिया, किर्गिस्तान के डिप्लोमैट्स शामिल हैं।
More Stories
गुजरात में फर्जी ED टीम का सनसनीखेज कारनामा: ज्वेलर से 22 लाख रुपये की लूट,12 आरोपी गिरफ्तार
वडोदरा में “बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ” अभियान के तहत संगोष्ठी, साइबर सुरक्षा के बारे में दी गई जानकारी
छत्तीसगढ़ में सियासी समीकरण बदलने की तैयारी, प्रदर्शन पर तय होगी मंत्रियों की जिम्मेदारी