महाराष्ट्र सरकार में मंत्री और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के नेता धनंजय मुंडे ने सरपंच संतोष देशमुख की हत्या के मामले में अपने करीबी सहयोगी वाल्मिक कराड के शामिल होने के आरोपों के बाद इस्तीफा दे दिया है।
पिछले वर्ष 9 दिसंबर को बीड जिले के मासाजोग गांव के सरपंच संतोष देशमुख की हत्या हुई थी। आरोप है कि एक ऊर्जा कंपनी से जबरन वसूली के प्रयास को रोकने के कारण देशमुख को अगवा कर उनकी हत्या की गई। इस मामले में वाल्मिक कराड सहित सात लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जबकि मुख्य आरोपी कृष्णा अंधाले अभी फरार है।
मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने धनंजय मुंडे से इस्तीफा मांगा था, जिसे उन्होंने स्वीकार कर राज्यपाल को भेज दिया है।
विपक्ष ने इस मामले में धनंजय मुंडे के इस्तीफे की मांग की थी, जिससे सरकार पर दबाव बढ़ गया था। सरपंच संतोष देशमुख की हत्या के मामले में धनंजय मुंडे के करीबी सहयोगी के शामिल होने के आरोपों के बाद उन्होंने मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है। इस घटना ने महाराष्ट्र की राजनीति में हलचल मचा दी है, और आगे की जांच जारी है।

More Stories
दुबई शहजादी खान केस -:कानून के आगे मजबूर हुई एक पिता की गुहार
उम्र बदलने से नियत नहीं बदलती हर गलत काम की सजा मिलनी चाहिए
”औरंगजेब क्रूर नहीं ” समाजवादी पार्टी के नेता अबू आजमी के बयान पर हुआ हंगामा