CATEGORIES

March 2025
M T W T F S S
 12
3456789
10111213141516
17181920212223
24252627282930
31  
Saturday, March 1   3:13:31
govinda or sunita

‘कोई माई का लाल मुझे और…’ गोविंदा से तलाक की अफवाहों के बीच सुनीता ने तोड़ी चुप्पी

फिल्मी दुनिया में उस समय हलचल मच गई जब बी-टाउन के स्टार कपल गोविंदा और सुनीता आहूजा के अलग होने की खबरें चर्चा में छा गईं। पिछले 37 वर्षों से अपनी खुशहाल शादीशुदा जिंदगी जीने के बाद अचानक उनके अलग होने की खबरों ने उनके फैंस को चौंका दिया। हालांकि, अब दोनों के बीच सुलह की खबरें भी सामने आ रही हैं।

गोविंदा का एक मराठी अभिनेत्री के साथ एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर होने की अफवाहें वायरल हो रही थीं, जिसके बाद खबर आई कि सुनीता आहूजा ने उन्हें तलाक का नोटिस भेज दिया है। गोविंदा के वकील ने भी दावा किया था कि सुनीता ने उन्हें छह महीने पहले ही तलाक का नोटिस भेजा था, लेकिन अब दोनों ने अपने रिश्ते को बचा लिया है। इस बीच, सुनीता का एक वीडियो वायरल हो रहा है।

गोविंदा की पत्नी सुनीता आहूजा का एक वीडियो इस समय चर्चा का विषय बन गया है। वीडियो में वह अपने पति से अलग होने की अफवाहों को खारिज करती नजर आ रही हैं। वीडियो में सुनीता कहती हैं, ‘अलग-अलग रहना मतलब यह नहीं कि हम अलग हो गए हैं। जब गोविंदा राजनीति में जुड़े थे, तब मेरी बेटी बड़ी हो रही थी और उस दौरान कई कार्यकर्ता घर आते-जाते थे, इसलिए हमने सामने ही एक ऑफिस ले लिया था।’

सुनीता ने इस स्पष्टीकरण के बाद गोविंदा से अलग होने की अफवाहों पर करारा जवाब देते हुए कहा, ‘अगर इस दुनिया में कोई माई का लाल मुझे और गोविंदा को अलग कर सकता है, तो सामने आकर दिखाए।’

सुनीता ने अलग-अलग रहने पर कही ये बात

सुनीता आहूजा का यह वीडियो कुछ महीनों पुराना है। एक इंटरव्यू में उन्होंने बयान दिया था कि ‘मैं और गोविंदा अलग-अलग घरों में रहते हैं।’ इस बयान के बाद लोगों ने अटकलें लगानी शुरू कर दीं कि क्या दोनों अलग हो चुके हैं। तब सुनीता ने इन अटकलों को खारिज किया था। हाल ही में भी सुनीता कई बार अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर बड़े खुलासे कर चुकी हैं। उन्होंने यह भी बताया कि वह अपना जन्मदिन अकेले सेलिब्रेट करती हैं और अब अपनी जिंदगी अपने तरीके से जी रही हैं।