एक वक्त था, जब गांवों में घर के बाहर खाट पर बैठकर बड़े बुजुर्ग पुरुष हुक्का गुडगुडाया करते थे। आज ये दृश्य गांवों में भी कम देखने को मिलते हैं। आज के समय में शहरों में हुक्का पार्लर्स के प्रति युवा वर्ग आकर्षित हो रहा है।लेकिन यह हुक्का तैयार करते ग्रामीण की तस्वीर अनोखी है,जिसे अपने कैमरे में उकेरा है, गौरव पुरस्कार विजेता और अनेकों अवार्ड्स से सम्मानित फोटोग्राफर नफीस खान ने।
Moods of Nafis Khan शीर्षक से प्रकाशित हमारी इस सीरीज में दर्शाई जाती तस्वीरों में जीवन से करीब होने की जाफिस खान की खासियत नजर आती है।इस तस्वीर को देखकर आपके मन मे आता पहला ख्याल क्या है वह हमसे साझा कीजिए।

More Stories
हिंसा नहीं, विकास और एकता ही सच्चा समाधान!
रूसी राष्ट्रपति पुतिन की कार में धमाका ; हत्या की साजिश या हादसा?
ऑपरेशन ब्रह्म: भारत की एक रणनीतिक सफलता और म्यांमार से संबंधों का नया दौर