Vadodara Road Accident: वड़ोदरा के मुजमहुड़ा सर्कल से अक्षर चौक जाने वाली सड़क पर एक कार चालक ने बेकाबू रूप से रॉन्ग साइड कार चलाते हुए वहां पार्क की हुई कई कार को चपेट में ले लिया। उसके बाद वाहन चालक ने सड़क से गुजर रहे चार से पांच वाहनों को भी चपेट में ले लिया और उसके बाद धमाके के साथ कार डिवाइडर पर चढ़ गई।
इस कार में शराब की बोतलें भी बरामद हुई है, जिससे कार चालक शराब के नशे में होने की संभावना जताई जा रही है। इस मामले चश्मादीदों ने बताया कि दुर्घटनाग्रस्त कार में कई शराब और बीयर की बोतल थी जिसे दूसरी कार में ट्रांसफर कर ले जाया गया।
घटना की जानकारी पाकर जेपी पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कानूनी कार्यवाही की।

More Stories
PM Modi ने जोड़ा अतीत से भविष्य का पुल, किया भारत के पहले वर्टिकल लिफ्ट ब्रिज का उद्घाटन
“जहाँ विश्वास वहाँ विजय” – रामनवमी पर खास संदेश
वक्फ संशोधन बिल पर देशभर में बवाल ;शाहनवाज हुसैन को मिली जान से मारने की धमकी…..