गुजरात के वडोदरा में फिर एक बार सुरसागर में कई मछलियों की मौत पर जीव दया प्रेमियों ने नाराजगी जताई है ।
वड़ोदरा के सूरसागर में फिर एक बार जलीय जीवों की मौत की घटना सामने आई है, कई बार सूरसागर में यह घटना घट चुकी है। इस बार भी बड़ी संख्या में मछलियों की मौत से आसपास के इलाके में दुर्गंध फैल गई है। वडोदरा महानगरपालिका द्वारा मरी हुई मछलियों को बाहर निकालने की कार्रवाई शुरू की गई है लेकिन बार-बार गंदा पानी और जल प्रदूषण के चलते मरने वाली इन मछलियों के लिए कॉरपोरेशन द्वारा कोई ठोस इलाज नहीं किया जा रहा है।
सूरसागर तालाब में फिल्ट्रेशन और ऑक्सीजन पंप भी बंद होने के चलते यह घटना घटी हो सकती है ऐसा जीव दया प्रेमियों का मानना है।

More Stories
वक्फ संशोधन बिल पारित होते ही कानून में होंगे ये 10 बड़े बदलाव, जानिए पूरी जानकारी
न्याय की नई सुबह: जब जजों की पारदर्शिता बनेगी जनता का विश्वास!
सलमान खान ने बॉलीवुड की चुप्पी पर जताया दुख, कहा – “मुझे भी सपोर्ट की जरूरत पड़ती है…”