इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का 17वां सीजन शुरू होने में 8 ही दिन बाकी हैं। टूर्नामेंट से पहले सभी 10 टीमों ने अपने कप्तानों का ऐलान कर दिया है। सनराइजर्स हैदराबाद ने ऐडन मार्करम को हटाकर पैट कमिंस को नया कप्तान बनाया। सभी टीमों ने अपने प्लेयर्स के साथ IPL की तैयारी करनी भी शुरू कर दी है।
दिल्ली कैपिटल्स टीम के मैनेजमेंट ने कहा था कि ऋषभ पंत अगर फिट रहे तो वह ही टीम को लीड करेंगे। अगर वह नहीं खेल सकें तो डेविड वॉर्नर कप्तान रहेंगे। अब BCCI ने पंत को फिट घोषित कर दिया है। वहीं कोलकाता नाइट राइडर्स की कप्तानी इस सीजन में श्रेयस अय्यर ही करेंगे। वह इंजरी के कारण पिछला सीजन नहीं खेल सके थे, उनकी जगह नितिश राणा ने कप्तानी की थी।
इनके अलावा मुंबई इंडियंस, गुजरात टाइटंस और सनराइजर्स हैदराबाद ने अपना कप्तान बदल लिया। मुंबई ने रोहित शर्मा की जगह हार्दिक पंड्या को कप्तान बनाया। वहीं हैदराबाद की कप्तानी ऐडन मार्करम की जगह पैट कमिंस करेंगे। गुजरात के कप्तान शुभमन गिल रहेंगे। बाकी 5 टीमों के कप्तान वे ही रहेंगे, जिन्होंने पिछले सीजन कमान संभाली थी।

More Stories
डिसा ब्लास्ट केस: नर्मदा किनारे 18 मृतकों का अंतिम संस्कार, परिजन नहीं देख पाए अपनों का चेहरा
मासिक धर्म और आत्महत्या: धर्म, भय और समाज के दोहरे चेहरे की पड़ताल -:
लोगों के बीच बदल गई हॉरर की परिभाषा, परिवार संग पसंद कर रहे ये हॉरर-कॉमेडी फिल्में