देश भर में लोकसभा चुनाव की तारीखों का इंतजार किया जा रहा है इसी बीच कांग्रेस पार्टी ने अपनी दूसरी सूची का ऐलान कर दिया है।
कांग्रेस ने मंगलवार को लोकसभा उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट का ऐलान कर दिया। इसमें 43 उम्मीदवारों के नाम हैं। पूर्व सीएम कमलनाथ के बेटे नकुलनाथ को छिंदवाड़ा से तो राजस्थान के पूर्व सीएम अशोक गहलोत के बेटे वैभव गहलोत को जालोर से टिकट दिया गया है। चूरू से राहुल कसवा जोरहाट से गौरव गोगोई गुवाहाटी से मीरा गोस्वामी को पार्टी का टिकट दिया गया है।
इस सूची में गुजरात के 7 कांग्रेस लोकसभा प्रत्याशियों के नाम भी शामिल है, जिसमें अहमदाबाद पूर्व से रोहन गुप्ता, पोरबंदर से ललित वसोया बनासकांठा से गैनीबेन ठाकोर कच्छ से नीतीश लालन अहमदाबाद वेस्ट से भरत मकवाना बारडोली से सिद्धार्थ चौधरी और वलसाड से अनंत पटेल को टिकट दिया गया है।

More Stories
ट्रंप का बड़ा फैसला टिमोथी हांग की NSA डायरेक्टर पद से बर्खास्तगी का असर-:
जब घर बना सजा-ए-मौत का कमरा…… एक दिल दहला देने वाली कहानी
रिज़र्व बैंक के 90 साल ; दुनिया भर में चमकेगा भारत का रुपया!