गुजरात के वडोदरा से अयोध्या में राम मंदिर के लोकार्पण के मौके पर भेजी गई 108 फीट लंबी अगरबत्ती को आज प्रज्वलित कर दिया गया।
वडोदरा में राम भक्त विहा भरवाड़ द्वारा 108 फीट लंबी अगरबत्ती को बनाया गया था इस अगरबत्ती को गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में स्थान भी प्राप्त हुआ है। इस धूप बत्ती को बनाने में विहा भरवाड़ को 6 महीने का समय लगा था। वडोदरा में विभिन्न आयोजनों के बाद धूपबत्ती को अयोध्या प्रस्थान किया गया था।
यह धूपबत्ती जिस जिस इलाके से पसार हुई वहां राम भक्तों ने इसके दर्शन किए इस धूप बत्ती के अयोध्या पहुंचने पर जय श्री राम की जय जयकार के नारों के साथ राम भूमि तीर्थ क्षेत्र के अध्यक्ष महंत नित्य गोपाल दास जी महाराज की मौजूदगी में इस अगरबत्ती को जलाया गया। वडोदरा वासियों के प्यार की महक धूप बत्ती के जरिए पूरे अयोध्या में महकेगी और पूरा अयोध्या इस धूप बत्ती से महक उठेगा।

More Stories
कौन है ‘लेडी डॉन’ जिकरा? जिसका नाम लेते ही गलियां सूनी हो जाती हैं… और दिलों में दहशत उतर जाती है!
अफ़ग़ानिस्तान में फिर आया 5.9 तीव्रता का भूकंप, कश्मीर में भी महसूस किए गए झटके
यह सिर्फ़ एक तस्वीर नहीं है, यह एक चीख़ है फिलिस्तीन की वो सच्चाई जो दुनिया को हिला देती है