अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम कराची के अस्पताल में भर्ती है। मीडिया रिपोर्ट्स में उसे जहर दिए जाने की आशंकाएं जताई गई हैं। हालांकि, अभी तक इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हो सकी है। वो 2 दिन से अस्पताल में भर्ती है। उसे टाइट सिक्योरिटी में रखा गया है। वहीं इस मामले में लोक सभा में शिवसेना (शिंदे गुट) (#ShivSena) संसदीय दल के नेता राहुल शेवाले ने आरोप लगाया है कि दाऊद इब्राहिम (#DawoodIbrahim) की खबर को दबाने के लिए विपक्ष संसद में हंगामा कर रहा है।
राहुल शेवाले ने संसद भवन परिसर में मीडिया से बात करते हुए कहा कि सोशल मीडिया में ऐसी न्यूज़ आ रही है कि कुख्यात आतंकवादी दाऊद इब्राहिम को जहर दिया गया है और दाऊद इब्राहिम की हालत गंभीर है, तो इस बारे में विपक्ष गंभीरतापूर्वक नहीं दिखाई दे रहा है और सदन के अंदर और बाहर भी जो बयान दे रहे हैं वह बहुत ही सरप्राइजिंग है।
उन्होंने कहा कि लगता है कि दाऊद इब्राहिम की खबर को दबाने के लिए विपक्ष संसद में हंगामा कर रहा है।
इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक अस्पताल में जिस फ्लोर पर दाऊद को रखा गया है, वहां कोई दूसरा पेशेंट मौजूद नहीं है। वहां सिर्फ उसके परिवार के लोग ही जा सकते हैं। इस मामले पर मुंबई पुलिस भी नजर बनाए हुए है। मुंबई में दाउद के रिश्तेदारों से इनपुट्स जुटाने की कोशिश की जा रही है।
दाऊद की सिक्योरिटी इतनी मजबूत है कि उस तक पहुंचने के लिए किसी भी शख्स को कम से कम 150 लोगों से गुजरना पड़ता है। दाऊद इब्राहिम भारत का मोस्ट वांटेड आतंकवादी है, NIA ने पिछले साल इनामी राशि की लिस्ट जारी की। इसमें दाऊद पर 25 लाख का इनाम रखा गया है। दाऊद को संयुक्त राष्ट्र (यूनाइटेड नेशन्स) भी ग्लोबल आतंकवादी घोषित कर चुका है। यूनाइटेड नेशंस सिक्योरिटी काउंसिल ने 2003 में दाऊद इब्राहिम पर 25 मिलियन डॉलर का इनाम रखा था।
More Stories
अहमदाबादवासियों के लिए खुशखबरी, इन 4 शहरों के लिए नई सीधी उड़ानें, जानिए कब शुरू होगी?
देश में क्यों हो रही अनिल बिश्नोई की चर्चा? लॉरेंस बिश्नोई के उलट एक सच्चे संरक्षणकर्ता की कहानी
वडोदरा के काश पटेल बनेंगे अमेरिका की सर्वोच्च सुरक्षा एजेंसी CIA के प्रमुख? जानिए, कौन है ट्रंप का भरोसेमंद साथी?