गुजरात के वडोदरा शहर को कलानगरी के नाम से जाना जाता है। कला से सराबोर यह शहर कई मशहूर कलाकारों के नाम से जाना जाता है। इन्हीं में से एक हैं सितार वादक नारायण भवरिया जिन्होंने आज दुनिया को अलविदा कह दिया।
वडोदरा के मशहूर सितार वादक नारायण भवरिया महाराजा सयाजीराव यूनिवर्सिती के फैकल्टी ऑफ परफॉर्मिंग आर्ट्स के भूतपूर्व विभागाध्यक्ष और प्राध्यापक भी रह चुके हैं। उनकी मृत्यु के बाद कलाप्रेमियों में शोक की लहर आ गई है।
म्युजिक कंपोजर अभिजीत खांडेकर ने फेसबुक पर पोस्ट करते हुए लिखा, “गायकी अंग से बजने वाली सितार के सुर आज बिखर गए। वडोदरा के मशहूर सितार वादक और महाराजा सयाजीराव यूनिवर्सिटी की फैकल्टी ऑफ परफॉर्मिंग आर्ट्स के भूतपूर्व विभागाध्यक्ष और प्राध्यापक आदरणीय श्री नारायण भवरिया जी का आज देहांत हुआ। मेरे जितने भी रिकॉर्डिंग में सितार बजाया वो नारायण जी ने ही बजाया है। बहोत ही विनम्र स्वभाव और क्षणिक चुटकुलों में उनका जवाब नही था ।। भगवान उनकी दिव्य आत्मा को शांति प्रदान करे और पूरे भवरिया परिवार पर आए दुःख को सुकून प्रदान करे ऐसी ईश्वर चरण में प्रार्थना।। ॐ शांति ???”
More Stories
बेंगलुरु टेक समिट 2024: भारत ने दुनिया को दिखाया टेक्नोलॉजी का नया भविष्य
Maharashtra Assembly Election Result 2024: सीएम की कुर्सी एक दावेदार अनेक, गठबंधन की राजनीति में बढ़ते मतभेद
गौतम अडाणी पर गंभीर आरोप के बाद करोड़ों के कारोबार को बड़ा झटका, नेटवर्थ में भारी गिरावट