उत्तरकाशी में सिल्क्यारा टनल धंसने के बाद रेस्क्यू ऑपरेशन शुक्रवार सुबह शुरू हो चुका है। अमेरिका से आई ऑगर मशीन ने गुरुवार 16 नवंबर को रात भर ड्रिलिंग किया। शाम करीब 6 बजे असेंबलिंग के बाद ड्रिलिंग शुरू हुई थी। रात भर में 6-6 मीटर के पांच पाइप मलबा हटाकर टनल में भेजे गए। जिन्हें ऑगर मशीन की मदद से ड्रिल किया जा चुका है।
एक्सपर्ट, ऑपरेटर और इंजीनियर्स समेत 40 लोगों की टीम मौके पर मौजूद है। टीम ने सुबह 10.30 बजे तक 30 मीटर तक ड्रिल कर लिया है। करीब 60-70 मीटर तक खुदाई करनी है। 12 अक्टूबर को सुबह 4 बजे टनल धंसने के बाद से करीब 40 मजदूर 5 दिन से अंदर फंसे हैं। इन्हें पाइप के जरिए ऑक्सीजन, खाना-पानी दिया जा रहा है।

More Stories
दिल्ली में दिल दहला देने वाला अपराध मासूम के साथ दरिंदगी की हदें पार!
वक्फ संशोधन बिल के समर्थन में मुस्लिम महिलाओं का एक नया रूख…..
भारत का छुपा खजाना: वक्फ बोर्ड के पास रेलवे से भी ज्यादा जमीन, लेकिन क्यों नहीं हो रहा सही इस्तेमाल?