04-11-2023
पुलिस के भेस में दिनदहाड़े 16 लाख की लूट का भेद एक महीने बाद भी खुल नहीं पाया।
वडोदरा के सयाजीगंज विस्तार में दिनदहाड़े दिनदहाड़े एम एच आंगडीया पीढ़ी के कर्मचारी हरपाल सिंह जाडेजा चार नवंबर को
अपने स्कूटर से 32 लाख रुपए नगद लेकर सुल्तानपुर की ऑफिस पर डिलीवरी देने जा रहे थे ।तभी भीमनाथ ब्रिज के पास नकली पुलिस बनकर आए चार बाइक सवार ने उन्हें रोक कर उनका बैग चेक किया ,और 32 लाख नगद में से 500 की नोट के 32 बंडल यानी की 16 लाख रुपए निकालकर उनको उनका थैला वापस कर दिया।जिसका हरपाल सिंह को।पता ही नही चला। सुल्तानपुर के ऑफिस पर पहुंचने पर जब रकम कम निकली तब सयाजीगंज पुलिस थाने में इस मामले की शिकायत की गई। इस घटना को लेकर क्राइम ब्रांच, पीसीबी, एसओजी, समेत अलग-अलग टीमें सीसीटीवी फुटेज और टेक्निकल सर्विलांस के आधार पर जांच कर रही है ।इस घटना को एक महीना बीत चुका है, लेकिन पुलिस अब तक लुटेरों को पकड़ नहीं पाई है। मामला अब भी सुलझ नहीं पाया है।

More Stories
पटौदी परिवार को रातों रात क्यों छोड़नी पड़ी थी पीली कोठी, सोहा अली खान ने किया बड़ा खुलासा
IPL 2025: Gujarat Titans ने घायल ग्लेन फिलिप्स की जगह 75 लाख में जोड़ा घातक ऑलराउंडर – दासुन शनाका होंगे नई उम्मीद
गुजरात सरकार का बड़ा फैसला: इलेक्ट्रिक वाहनों पर अब सिर्फ 1% टैक्स, 5% की छूट की घोषणा