04-11-2023
पुलिस के भेस में दिनदहाड़े 16 लाख की लूट का भेद एक महीने बाद भी खुल नहीं पाया।
वडोदरा के सयाजीगंज विस्तार में दिनदहाड़े दिनदहाड़े एम एच आंगडीया पीढ़ी के कर्मचारी हरपाल सिंह जाडेजा चार नवंबर को
अपने स्कूटर से 32 लाख रुपए नगद लेकर सुल्तानपुर की ऑफिस पर डिलीवरी देने जा रहे थे ।तभी भीमनाथ ब्रिज के पास नकली पुलिस बनकर आए चार बाइक सवार ने उन्हें रोक कर उनका बैग चेक किया ,और 32 लाख नगद में से 500 की नोट के 32 बंडल यानी की 16 लाख रुपए निकालकर उनको उनका थैला वापस कर दिया।जिसका हरपाल सिंह को।पता ही नही चला। सुल्तानपुर के ऑफिस पर पहुंचने पर जब रकम कम निकली तब सयाजीगंज पुलिस थाने में इस मामले की शिकायत की गई। इस घटना को लेकर क्राइम ब्रांच, पीसीबी, एसओजी, समेत अलग-अलग टीमें सीसीटीवी फुटेज और टेक्निकल सर्विलांस के आधार पर जांच कर रही है ।इस घटना को एक महीना बीत चुका है, लेकिन पुलिस अब तक लुटेरों को पकड़ नहीं पाई है। मामला अब भी सुलझ नहीं पाया है।
More Stories
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में नतीजों का इंतजार, जानें क्या कहता है सट्टा बाजार
आखिर क्या है ‘ग्रे डिवोर्स’? जानिए इस अनोखे ट्रेंड के पीछे की सच्चाई!
‘Casting Couch से करियर में फायदा होना एक बड़ी गलतफहमी…’ इम्तियाज अली ने किया बड़ा खुलासा