इजराइल की सेना ने इस बात को स्वीकार कर लिया है कि वो 7 अक्टूबर को हुए हमास के हमले को रोकने में नाकाम रहे। इजराइली सेना चीफ ने कहा- लोगों की रक्षा करना सेना का काम है, लेकिन हम इसमें नाकाम रहे। ये हमारे लिए सीख है। अब समय जंग का है।
वहीं, इजराइल ने बड़े एक्शन की बात कहते हुए, संयुक्त राष्ट्र संघ यानी UN से कहा है कि वो 24 घंटे में वादी गाजा में रहने वाले फिलिस्तीनियों को वहां से हटा लें। UN के प्रवक्ता ने कहा है कि इस इलाके में 10 लाख से ज्यादा लोग रहते हैं। ये गाजा की आधी आबादी है। UN ने अपील की है, इजराइल इस ऑर्डर को वापस ले।

More Stories
अहमदाबाद के बाद जूनागढ़ में सैकड़ो घरों पर चला बुलडोजर
अक्षय तृतीया पर निवेश का सुनहरा अवसर ; सोना-चांदी हुई सस्ती, जानिए क्या है खरीदारी का सही तरीका!
तनाव के माहौल के बीच मोदी कैबिनेट का बड़ा फैसला ; केंद्र सरकार कराएगी जाति जनगणना