देश में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की धूम मची हुई है। एक ओर मथुरा में श्रीकृष्ण जन्मस्थान रंगबीरंगी लाइटों से डेकोरेट किया गया है। तो वहीं देश के दूसरे कृष्ण मंदिरों में भी जन्मोत्सव की एक से बढ़कर एक तैयारियां की गई हैं।
मथुरा में जन्मोत्सव
मथुरा के श्रीकृष्ण जन्मस्थान, वृंदावन के बांके बिहारी, द्वारका में द्वारकाधीश सहित कई कृष्ण मंदिरों में आज जन्माष्टमी का उत्सव मनाया जा रहा है। यहां सात की रात को 12 बजे श्रीकृष्ण भगवान का जन्मोत्सव होगा।
गुजरात में मेले का आयोजन
गुजरात के राजकोट में मंगलवार से ही जन्माष्टमी का मेला शुरू हो गया है। ये मेला 9 सितंबर तक जारी रहेगा।
गुजरात के अरवल्ली के शामलाजी में जन्माष्टमी को लेकर पूरा उत्साह देखने को मिल रहा है। मंदिर परिसर को आसोपालव के पत्तों फूलों और रोशनी से सजाया गया है। सुबह 6:00 बजे से ही मंदिर को दर्शन के लिए खोल दिया गया। मंदिर में व्यवस्था बनी रहे इस हेतु से चुस्त पुलिस बंदोबस्त किया गया है । जन्माष्टमी के त्यौहार के चलते आज पूरे दिन मंदिर में विविध कार्यक्रमों के आयोजन किए जाएंगे।
सूरत के साथ-साथ पूरे देश में श्री कृष्ण जन्मोत्सव धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है। सूरत के पारले पोइंट इलाके में राधा कृष्ण मंदिर है, जहां आज सुबह से ही भक्तों की कतारे लगी हुई है, यहां भजन कीर्तन समैत के धार्मिक आयोजन किए गए हैं और भक्त भगवान कृष्ण के दर्शन कर निहाल हो रहे हैं। आज रात 12 बजे होने वाले भगवान कृष्ण के जन्मोत्सव को लेकर मंदिर प्रबंधन से लेकर भक्तों में भी उत्साह का माहौल है।
More Stories
स्टेज 4 के कैंसर से 40 दिन में लौटी नवजोत सिंह सिद्धू की पत्नी, जानें कौन सा था वो राम बाण इलाज
उपचुनाव 2024: 50 सीटों पर उलटफेर, भाजपा और ममता बनर्जी ने किया अपना दबदबा साबित, विपक्षी दलों को लगे जोरदार झटके
गुजरात में भाजपा की बड़ी वापसी: वाव सीट पर स्वरूपजी ठाकोर की ऐतिहासिक जीत