पहाड़ी इलाकों में दुश्मन के ठिकानों को तबाह करने के लिए भारत को इजराइल से स्पाइक NLOS मिसाइल मिली हैं। ये 30 किलोमीटर की दूरी तक अपने टारगेट को हिट कर सकती हैं। इसका ट्रायल जल्द शुरू होगा। एजेंसी के सूत्रों के मुताबिक NLOS यानि नॉन लाइन ऑफ साइट मिसाइलों को अब रूस के Mi-17V5 हेलिकॉप्टर में फिट किया जाएगा।
इससे उन लंबी दूरी के टारगेट्स को हिट किया जा सकेगा जो पहाड़ों में छिपे होते हैं। भारतीय वायुसेना ने 2 साल पहले इन मिसाइलों में अपनी दिलचस्पी जाहिर की थी। जब चीन ने ईस्टर्न लद्दाख सेक्टर में LAC के करीब बड़ी संख्या में टैंक और दूसरे लड़ाकू वाहन तैनात करना शुरू कर दिया था।

More Stories
सेंसेक्स में 1000 अंकों की जबरदस्त छलांग, निवेशकों की संपत्ति में ₹7 लाख करोड़ की बढ़ोतरी
महाराष्ट्र में EVM पर निलंबित पुलिस अधिकारी का सनसनीखेज दावा ; चुनाव आयोग ने दी कड़ी प्रतिक्रिया!
खाने के साथ चम्मच भी खा लो! वडोदरा के युवा ने बनाया अनोखा ‘एडिबल स्पून’, रोज़ बना सकते हैं 3 लाख स्पून