29-07-2023
देश में अपराध निरंकुश होते जा रहे हैं।जिनमे साइबर और एटीएम फ्रॉड ,अपहरण,बलात्कार,हत्या से जुड़े अपराध सर्वोपरि है।
देश मेंअपराधो की घटनाएं जैसे आम होती जा रही हैं ।अखबारों में अपहरण, हत्या ,बलात्कार ,साइबर क्राइम की घटनाएं सुर्खियां बन रही है। संसदीय समिति में वित्त मंत्रालय की रिपोर्ट में खुलासा किया गया है कि वर्ष 2022 के अंत तक 65% साइबर फ्रॉड के मामले बढ़े हैं। 3 साल में साइबर फ्रॉड में 3 गुना बढ़ोतरी हुई है। लोगों के 2537 करोड़ ठगे जा चुके हैं ।
एटीएम फ्रॉड में पिछले 2 सालों में दोगुनी बढ़ोतरी हुई है, जिसमें 2113 करोड़ लोगों के फंस गए हैं। मनी लांडरिंग और टेरर फाइनेंसिंग में क्रिप्टो करेंसी का उपयोग बढ़ा है ।गलत एड्रेस के साथ नकली खाते खोले जाते हैं ।मनी लॉन्ड्रिंग और ट्रेड फाइनेंस के लिए इंटरनेशनल ऑनलाइन सट्टा साइट का उपयोग किया जाता है। लैंडिंग ऐप्स और निवेश के लिए एप्स का, फ्रॉड के लिए उपयोग होता है ।हर महीने करीब 2000 लोग साइबर फ्रॉड का शिकार होते हैं। साइबर फ्रॉड में 2020 में 36% ,2021 में 46% और 2022 में 60% अपराध हुए। केवल गुजरात में ही महिलाए 274% साइबर क्राइम की शिकार हुई है।वही रोज 80 लोगों की हत्या 77 रेप की घटनाएं हो रही है ।उत्तर प्रदेश ऐसी घटनाओं में टॉप पर माना जा रहा है ।यहां पर 2020 में 3779 की हत्या और अपहरण के 84805 केस दर्ज हुए थे। इन अपराधो में सर्वोपरि राज्य कहे जाते हैं, बिहार,महाराष्ट्र,मध्य प्रदेश पश्चिम बंगाल । पश्चिम बंगाल में 9309 अपहरण की घटनाएं दर्ज हुई है। तो दूसरी ओर विश्व में भारत रोड एक्सीडेंट की घटनाओं में दूसरे स्थान पर है।नेशनल क्राइम रेट ब्यूरो के अनुसार रोज 426 एक्सीडेंट यानी प्रति घंटा 18 लोगों की मौत का आंकड़ा है। एक्सीडेंट रेट इतना बड़ा होने के पीछे का कारण है,खराब सड़कें, रैश और रफ ड्राइविंग, नियमों का उल्लंघन, और सड़क पर घूमते आवारा पशु । ओवरस्पीडिंग के कारण 59.7% एक्सीडेंट्स होते हैं।
ये तो केवल आंकड़े है ।वही क्राइम रेट घटाने की चल रही मुहिम के तहत समाचार है की अपराधो की संख्या घटी है।इसे सिद्ध करने पुलिस पर आरोप लगाया जा रहा है कि शिकायतकर्ता की FIR नही पर केवल अर्जी ही ली जाती है ,और अर्जी पर ही काम होता है,ताकि ऑन पेपर क्राइम रेट कम दिखे।
More Stories
तपन परमार हत्याकांड: वडोदरा SP ने किया कारेलीबाग के PI, PSI समेत 17 कर्मियों का तबादला
Fake Calls: TRAI के नाम पर चल रहा नया ठगी का जाल, रहें सावधान
प्यार, हवस और बदले की आग में सब कुछ जला देने वाली एक क्राइम स्टोरी