29-06-2023, Thursday
एक ड्रोन 812 करोड़ का : पवन खेड़ा
DRDO 20% कीमत पर बना सकता है ड्रोन
कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अमेरिका दौरे पर हुई ड्रोन डील को घोटाला बताया है। कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा ने कहा कि 25 हजार 200 करोड़ रुपए में हुई 31 प्रिडेटर ड्रोन की डील राफेल से बड़ा घोटाला है। इसे दुनिया के बाकी देश 4 गुना कम कीमत पर खरीद रहे हैं। खेड़ा का कहना है कि हम एक ड्रोन 812 करोड़ रुपए में खरीद रहे हैं, जबकि DRDO इसे 10-20% कीमत में ही बना सकता है।भारत अमेरिकी कंपनी जनरल एटॉमिक्स से कुल 31 ड्रोन खरीद रहा है। ड्रोन जुलाई से मिलने लगेंगे। प्रीडेटर ड्रोन करीब 35 घंटे हवा में रह सकता है। ये फुली रिमोट कंट्रोल्ड है। इस ऑपरेट लिए दो लोगों की जरूरत पड़ती है। एक बार उड़ान भरने के बाद 1900 किमी इलाके की निगरानी कर सकता है।
More Stories
महाराष्ट्र में भाजपा गठबंधन की जीत, शिंदे और फडणवीस ने दिया अगले मुख्यमंत्री को लेकर बड़ा बयान
शाहरुख खान को जान से मारने की धमकी देने वाला गिरफ्तार: मुंबई पुलिस ने लिया सख्त एक्शन
क्या पाकिस्तान से छिन जाएगी चैंपियंस ट्रॉफी की मेज़बानी? BCCI और ICC के दबाव से PCB की मुश्किलें बढ़ीं