28-04-2023, Friday
सीमा पर शांति होने पर ही सुधरेंगे दोनों देशों के संबंध : राजनाथ
आज दिल्ली में शंघाई सहयोग संगठन के रक्षा मंत्रियों की बैठक है। इसकी अध्यक्षता रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह करेंगे। मीटिंग में चीन के डिफेंस मिनिस्टर जनरल ली शांगफू भी हिस्सा लेंगे। 2020 में भारत-चीन के बीच हुई गलवान झड़प के बाद किसी भी चीनी मंत्री की यह पहली भारत यात्रा है। राजनाथ सिंह ने गुरुवार को चीन के डिफेंस मिनिस्टर जनरल ली शांगफू के साथ भी द्विपक्षीय मीटिंग की।
मीटिंग में राजनाथ सिंह ने कहा कि भारत चीन से अपने संबंध सुधारना चाहता है लेकिन इसके लिए पहले सीमा पर शांति स्थापित करनी होगी। मौजूदा समझौतों के उल्लंघन से दोनों देशों के बीच के संबंध खराब हुए हैं।मीटिंग में रूस, उज्बेकिस्तान, किर्गिस्तान, तजाकिस्तान, ईरान और कजाकिस्तान के रक्षा मंत्री भी हिस्सा लेंगे। हालांकि पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ मीटिंग में वर्चुअली जुड़ेंगे।
More Stories
म्यांमार में भूकंप की भीषण त्रासदी; सैकड़ों मस्जिदें ध्वस्त,चौथे दिन मरने वालों का आंकड़ा 1700 पार
हमेशा खुश कैसे रहें और तनाव को दूर कैसे करें
1 अप्रैल से नया बजट लागू ; जानिए कैसे पड़ेगा आपकी जेब पर असर