06-04-2023, Thursday
सिलेबस से हटा RSS बैन वाला हिस्सा
NCERT से महात्मा गांधी से जुड़ी कई बातें हटीं
गुजरात दंगे से जुड़ी बातें भी सिलेबस में नहीं
नेशनल काउंसिल ऑफ एजुकेशनल रिसर्च एंड ट्रेनिंग (NCERT) ने, 12वीं कक्षा की किताब से महात्मा गांधी, नाथूराम गोडसे और RSS से जुड़ी कुछ जानकारियों को हटा दिया है। द इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, जून 2022 में NCERT ने एक लिस्ट जारी की थी, जिसमें बताया गया था कि, उनकी किताबों से क्या हटाया जाएगा, और क्या जोड़ा जाएगा।NCERT से महात्मा गांधी से जुड़ी, कई बातें हटाई गई है।गोडसे को ब्राह्मण बताने वाला हिस्सा,और गुजरात दंगे से जुड़ी बातें भी सिलेबस में नहीं है।
NCERT ने 12वीं कक्षा की पॉलिटिकल साइंस की किताब से महात्मा गांधी, नाथूराम गोडसे और RSS से जुड़ी कुछ जानकारियों को हटा दिया है। किताब से वो अंश हटाया है, जिसमें गांधी जी की हत्या के बाद, सांप्रदायिकता फैलाने वाले संगठनों के खिलाफ,कार्रवाई का जिक्र था। इसमें सरकार की ओर से RSS जैसे संगठनों पर, कुछ समय के लिए बैन, लगा देने की बात भी शामिल थी।
More Stories
मोहाली में गिरी बहुमंजिला इमारत, 15 से ज्यादा लोगों के दबे होने की आशंका , बचाव कार्य जारी
43 साल बाद क्यों कुवैत दौरे पर गए प्रधानमंत्री मोदी?
दिल्ली चुनाव से पहले AAP को बड़ा झटका, LG ने केजरीवाल के साथ खेला खेल