27-03-2023, Monday
खालिस्तानियों के प्रदर्शन पर दिल्ली में हाई कमिश्नर तलब
पुलिस थी तो मिशन तक कैसे पहुंचे प्रदर्शनकारी : हाई कमिश्नर
कनाडा में इंडियन कॉन्स्यूलेट के बाहर खालिस्तानी समर्थकों के प्रदर्शन पर भारत सरकार ने नई दिल्ली में मौजूद कनाडाई हाई कमिशनर को तलब किया। विदेश मंत्रालय ने उनसे पूछा- अगर वहां सिक्योरिटी मौजूद थी तो प्रदर्शनकारी मिशन की बिल्डिंग तक कैसे पहुंचे? इस लापरवाही पर भारत को सख्त ऐतराज है।विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा- भारत सरकार ने कनाडा से जवाब मांगा है। हमने पूछा है कि पुलिस के मौजूद होते हुए भी खालिस्तानी समर्थक हमारे डिप्लोमैटिक मिशन और कॉन्स्यूलेट तक कैसे पहुंच गए। हमें उम्मीद है कि कनाडा सरकार हमारे डिप्लोमैट्स और मिशन की सुरक्षा को लेकर जरूरी कदम उठाएगी।
More Stories
जिंदा है खालिस्तानी आतंकी पन्नू
खालिस्तान मूवमेंट चला रहे आतंकी पन्नू की मौत
लंदन में भारतीय हाई कमीशन पर हमले का मामला