10-01-2023, Tuesday
गुजरात में उत्तरायण की धूम कई दिन पहले से ही शुरू हो जाती है। उत्तरायण के त्योहार में अब कुछ ही दिन बचे हैं और इस धूम में शामिल होने के लिए देश-विदेश से कई लोग गुजरात आते हैं।गुजरात के अहमदाबाद के कोट इलाके में उत्तरायण मनाने के लिए टेरेस किराए पर देने की भी परंपरा है।अहमदाबाद के कोट इलाके में अगस्त सितंबर महीने में ही टेरेस किराए पर लेने की इंक्वायरी शुरू हो जाती है और दिसंबर तक टेरेस बुक भी हो जाते हैं। 4 – 5000 से लेकर 10 हज़ार और लाखों रुपए के पैकेज के रूप में टेरेस किराए पर दिए जाते हैं। ना सिर्फ चाय नाश्ता दोपहर का खाना, उंधियू पूरी जलेबी का लंच,दोपहर का चाय नाश्ता और रात का भोजन भी पैकेज के रूप में NRI को उपलब्ध कराया जाता है।इस पैकेज में गुड़ की चिक्की लड्डू की मौज भी विदेशियों को कराई जाती है। ना सिर्फ खाना-पीना संगीत की व्यवस्था भी की जाती है, जिसमें डीजे सेट माईक बैठने की व्यवस्था डेकोरेशन जैसी चीजें भी शामिल होती है। खाना-पीना और म्यूजिक के साथ-साथ कई जगहों पर पतंग और माँजे की व्यवस्था भी किराए पर देने वाले लोग ही करते हैं।फुल डे हाफ डे जैसे अलग-अलग पैकेज तय किए जाते हैं और उत्तरायण के 2 दिन धूम मचाई जाती है।अहमदाबाद में पिछले कई सालों से टेरेस किराए पर देने का ट्रेंड काफी बढ़ गया है। खासकर पोळ में रहने वाले मध्यम वर्ग के लोग इस मौके पर अच्छी खासी कमाई कर लेते हैं। अहमदाबाद के खाड़ियां मांडवी की पोल रायपुर सारंगपुर साकडी शेरी जैसी कई पोळ में 85 से ज्यादा टेरेस बुक कर लिए गए हैं और अभी भी टेरेस की इंक्वायरी जारी है।
More Stories
Coldplay के फैंस के लिए अच्छी खबर, अहमदाबाद में होने जा रहा बैंड का चौथा शो
एक बार फिर खुद के ही बयानी जाल में फंसी कंगना रनौत, कोर्ट ने जारी किया नोटिस
Bigg Boss के घर पर इन कंटेस्टेंट ने कर दी सारी हदें पार, जमकर बरसाए लात घूंसे