विश्व भर में 24 घंटों में कोरोना के नए 18,59,486 केस दर्ज हुए हैं, जबकि भारत में नए 83,064 मामले सामने आए हैं।गुजरात राज्य में 24 घंटे में 3,897 नए मामले सामने आए हैं और 19 लोगों की आधिकारिक मौत भी हुई है,जबकि 10,273 मरीज रिकवर हुए हैं। राज्य का रिकवरी रेट अब 95.39 % हो गया है।वही रविवार को वड़ोदरा में कोरोना के नए 980 केस दर्ज किए गए है। गुजरात में कोरोना केस घटने पर आज से 1 से 9 वीं कक्षा के ऑफलाइन स्कूल फिर से खोले गए हैं। जिसमें गाइडलाइन के पालन के साथ छात्रों की पढ़ाई शुरू की गई।
More Stories
रूसी राष्ट्रपति पुतिन की कार में धमाका ; हत्या की साजिश या हादसा?
ऑपरेशन ब्रह्म: भारत की एक रणनीतिक सफलता और म्यांमार से संबंधों का नया दौर
334 एटॉमिक बम के बराबर झटका ; म्यांमार में भूकंप से तबाही, 1644 की मौत, हजारों घायल