कारगिल की जंग और पाकिस्तान के खिलाफ भारत को मिली एक और फतह को आज 22 साल हो गए हैं। वह मई 1999 में गर्मियों का वक्त था, जब भारतीय सेना को कारगिल में पाकिस्तानी सैनिकों की घुसपैठ का पता चला था। तब पाकिस्तान की सेना की कमान जनरल परवेज मुशर्रफ के हाथों में थी और अब तक यह भी स्पष्ट हो चुका है कि कारगिल में घुसपैठ का तानाबाना पाक सेना प्रमुख ने ही बुना था। लेकिन भारत के वीर सपूतों के हौसले पाकिस्तान के नापाक मंसूबों पर भारी पड़े और भारत ने लगभग हारी हुई बाजी जीत ली।तब से आज के 26 जुलाई के दिन को देश कारगिल विजय दिवस के रूप में मनाता आया है।
More Stories
अफ़ग़ानिस्तान में फिर आया 5.9 तीव्रता का भूकंप, कश्मीर में भी महसूस किए गए झटके
यह सिर्फ़ एक तस्वीर नहीं है, यह एक चीख़ है फिलिस्तीन की वो सच्चाई जो दुनिया को हिला देती है
बंगाल की हिंसा पर गुजरात की हुंकार ; हिंदू उत्पीड़न के खिलाफ VHP का उग्र प्रदर्शन