टीवी के पॉपुलर शो बिग बॉस में सलमान खान सालों से होस्टिंग करते नजर आ रहे हैं| लेकिन इस साल जहां शो का मंच बदला है तो वहीं शो के होस्ट के बदलने की भी भी खबर है| पिछले दिनों बिग बॉस को ओटीटी प्लेटफॉर्म वूट पर रिलीज करने की अनाउसंमेंट की गई थी| इस ऐलान के बाद अब खबर आई है कि शो को OTT पर सलमान नहीं बल्कि करण जौहर होस्ट करेंगे| करण जौहर ने इस शो को लेकर अपनी एक्साइटमेंट जताई है| उन्होंने बताया ‘मेरी मां और मैं बिग बॉस के बहुत बड़े फैन हैं और एक दिन के लिए भी इसे मिस नहीं करते व्यूअर के तौर पर यह मुझे अपने ढेर सारे ड्रामे से बहुत एंटरटेन करता है| दशकों से, मुझे शोज होस्ट करना पसंद है और अब बिग बॉस ओटीटी…यह मेरे लिए बहुत बड़ी बात होगी|’
More Stories
सावधान! 15 फर्जी लोन ऐप्स से हो सकती है धोखाधड़ी, 80 लाख से ज्यादा यूजर्स हो चुके हैं शिकार
भारतीय सिनेमा ने खोया एक और रत्न, पंचतत्व में विलीन मशहूर फिल्ममेकर Shyam Benegal
क्या है OnlyFans ? PHD छोड़ जहां मिलियन कमा रही यूट्यूबर Zara Dar