टीवी के पॉपुलर शो बिग बॉस में सलमान खान सालों से होस्टिंग करते नजर आ रहे हैं| लेकिन इस साल जहां शो का मंच बदला है तो वहीं शो के होस्ट के बदलने की भी भी खबर है| पिछले दिनों बिग बॉस को ओटीटी प्लेटफॉर्म वूट पर रिलीज करने की अनाउसंमेंट की गई थी| इस ऐलान के बाद अब खबर आई है कि शो को OTT पर सलमान नहीं बल्कि करण जौहर होस्ट करेंगे| करण जौहर ने इस शो को लेकर अपनी एक्साइटमेंट जताई है| उन्होंने बताया ‘मेरी मां और मैं बिग बॉस के बहुत बड़े फैन हैं और एक दिन के लिए भी इसे मिस नहीं करते व्यूअर के तौर पर यह मुझे अपने ढेर सारे ड्रामे से बहुत एंटरटेन करता है| दशकों से, मुझे शोज होस्ट करना पसंद है और अब बिग बॉस ओटीटी…यह मेरे लिए बहुत बड़ी बात होगी|’
More Stories
पटौदी परिवार को रातों रात क्यों छोड़नी पड़ी थी पीली कोठी, सोहा अली खान ने किया बड़ा खुलासा
IPL 2025: Gujarat Titans ने घायल ग्लेन फिलिप्स की जगह 75 लाख में जोड़ा घातक ऑलराउंडर – दासुन शनाका होंगे नई उम्मीद
गुजरात सरकार का बड़ा फैसला: इलेक्ट्रिक वाहनों पर अब सिर्फ 1% टैक्स, 5% की छूट की घोषणा