चीन के वुहान से लौटने वाली देश की पहली कोरोना मरीज करीब डेढ़ साल बाद फिर पॉजिटिव हो गई है। केरल के त्रिशूर में रहने वाली मेडिकल स्टूडेंट दिल्ली जाना चाहती थी, इसलिए उसने RT-PCR टेस्ट कराया। उसकी रिपोर्ट मंगलवार को पॉजिटिव आई है। त्रिशूर की डीएमओ डॉ. केजे रीना ने बताया कि उसे बिना लक्षण वाला संक्रमण है। जैसे ही 20 साल की उस छात्रा की रिपोर्ट पॉजिटिव आई, सब हैरान हो गए।
इस मेडिकल स्टूडेंट ने अब तक वैक्सीन का एक भी डोज नहीं लिया है। वह त्रिशूर जिले के माथिलाकम ग्राम पंचायत की रहने वाली है और चीन के वुहान में रहकर मेडिकल की पढ़ाई कर रही थी। हालांकि 23 जनवरी 2020 को भारत लौटने के बाद वह वापस वुहान नहीं गई है और ऑनलाइन पढ़ाई कर रही है।
More Stories
धर्म के नाम पर व्यापार की साज़िश? भारत की सबसे ताक़तवर मार्केटिंग स्ट्रेटेजी क्या बन गई है “धर्म”
गर्मी का कहर: गुजरात सरकार का आदेश, दोपहर 1 से 4 बजे तक मजदूरों से न कराया जाए काम
26/11 के आतंक का होगा अब पर्दाफाश! आज तहव्वुर राणा से NIA पूछेगी काली साजिशों का हर राज….