रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने 1 जनवरी को बताया कि 29 दिसंबर 2023 तक 97.38% 2000 रुपए के नोट वापस आ गए हैं। अब ₹9,330 करोड़ वैल्यू के नोट ही लोगों के पास बचे हैं। 19 मई 2023 को जब 2000 की नोट वापस लेने की घोषणा की गई, तब 3.56 लाख करोड़ वैल्यू के ये नोट प्रचलन में थे।
RBI ने कहा कि ये नोट अब भी लीगल टेंडर बने रहेंगे। 2000 के नोट 2016 में हुए नोटबंदी के बाद सर्कुलेशन में आए थे। बैंकों में नोट बदलने या जमा करने की आखिरी तारीख 7 अक्टूबर थी। अब केवल RBI के 19 इश्यू ऑफिस में नोट बदले या जमा किए जा रहे हैं।
More Stories
मां बनी भगवान: बेटे को किडनी देकर नई जिंदगी दी, वडोदरा के रामपुरा गांव की कहानी
कंगना रनोट ने किया ऐलान अब नहीं बनाएंगी राजनीतिक फिल्में, ‘इमरजेंसी’ के दौरान आई मुश्किलों का किया खुलासा
HMPV वायरस से घबराएं नहीं, महामारी का खतरा नहीं, WHO के पूर्व भारतीय वैज्ञानिक का बड़ा बयान