CATEGORIES

December 2024
M T W T F S S
 1
2345678
9101112131415
16171819202122
23242526272829
3031  
Sunday, December 22   7:14:57

Baroda Cricket Association

भारत को बेहतरीन क्रिकेटर्स की भेंट देने वाला BCA के 90 साल

वर्षों पुराने वड़ोदरा के ‘बरोड़ा क्रिकेट एसोसिएशन (BCA)’ ने इस साल अप्रैल महीने में अपनी ज़िन्दगी के 90 साल पूरे हो गए हैं। शुरू से लेकर अबतक इस एसोसिएशन ने बहुत से लोगों को अपनी मंज़िल तक पहुँचाया है, उन्हें पंख दिए हैं और अपने सपनों को जीने का मौका दिया है।

BCA की शुरुआत 1934 में महाराजा सयाजीराव गायकवाड़ ने की थी। प्रारंभ में, मैच लक्ष्मी विलास पैलेस के परिसर में मोतीबाग मैदान में खेले जाते थे। इस मैदान पर कई सारे अंतर्राष्ट्रीय स्तर के क्रिकेट मैच भी खेले जा चुके हैं। अब BCA कोटंबी में एक अत्याधुनिक स्टेडियम बना रहा है जो कुछ ही महीनों में कार्यरत हो जाएगा। सारे मैच अब इस स्टेडियम में खेले जाएंगे।

बता दें कि BCA ने राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर कई सारे क्रिकेटर्स को पहुँचाया है। भारत को क्रिकेटरों की भेंट देने की लिस्ट में BCA तीसरे नंबर पर आता है। और इसी के साथ वड़ोदरा का नाम रोशन करते भारतीय क्रिकेट टीम में यहाँ से निकले क्रिकेटर्स का बड़ा योगदान रहा है।

भारतीय क्रिकेट में शामिल ये वडोदरा के खिलाड़ी

  • हार्दिक पंड्या
  • कप्तान विजय हज़ारे
  • युसूफ पठान
  • दत्ताजीराव गायकवाड़
  • किरण मोरे
  • रशीद पटेल
  • इरफ़ान पठान
  • आमीर इलाही
  • हेमचंद्र अधिकारी
  • जयसिंह राव एम. धोरपड़े (मामा साहेब)
  • गुल मोहम्मद
  • चंद्रकांत बोरडे
  • गोगुमल किशनचंद्र
  • सदाशिव शिंदे (सादु)
  • दीपक शोढ़ान
  • अंशुमान गायकवाड़
  • नयन मुंगिया
  • जहीर खान
  • अतुल बेदाडे
  • जेकोब माटिन
  • मुनाफ पटेल
  • अंबाती रायडु
  • क्रुनाल पंडया

इसके अलावा वड़ोदरा में ट्रेन हुई 3 महिला क्रिकेटर्स भी भारतीय क्रिकेट टीम का हिस्सा बनी है। उनका नाम मंगला बाबर, राधा यादव और यास्तिका भाटिया है। वड़ोदरा की टीम 5 बार रणजी चैंपियन रह चुकी है। और इसी तरह आगे भी BCA ऐसे ही कई काबिल और उज्ज्वल क्रिकेटर भारत और अंतर्राष्ट्रीय स्तर को भेंट कर सकता है।