12-10-22
पत्नी के नर्सिंग होम में नहीं है व्हीलचेयर,फंड जुटाने के लिए किया स्टंट
ब्रिटेन के नॉर्थ यॉर्कशायर में रहने वाले 90 साल के फ्रैंक वार्ड का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमें वह 15,000 फीट पर उड़ रहे प्लेन से छलांग लगाते नजर आ रहे हैं। फ्रैंक पेशे से स्टंटमैन नहीं है, लेकिन उन्होंने एक नेक काम के लिए यह करने का फैसला लिया। सोशल मीडिया पर लोग उनके जज्बे की खूब तारीफ कर रहे हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक फ्रैंक वार्ड ने अपनी पत्नी के नर्सिंग होम के लिए स्काई डाइविंग की है। दरअसल, फ्रैंक की पत्नी मार्गरेट एक नर्सिंग होम चलाती हैं, जिसमें व्हीलचेयर की कमी है। इससे मरीजों को काफी परेशानी होती है। एक दिन फ्रैंक नर्सिंग होम में गए तो उन्हें इस दिक्कत का पता चला।इस पर फ्रैंक ने लोगों की मदद से व्हीलचेयर खरीदने के लिए स्टंट करने का फैसला लिया। उनका कहना है कि इससे ज्यादा लोगों का ध्यान खींचा जा सकता है। वहीं, हम जल्द नर्सिंग होम के लिए व्हीलचेयर खरीद सकेंगे। अब फ्रैंक का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और लोग उनका खूब समर्थन कर रहे हैं। फ्रैंक अब तक 1958 डॉलर का फंड जुटा चुके हैं।
More Stories
मोहाली में गिरी बहुमंजिला इमारत, 15 से ज्यादा लोगों के दबे होने की आशंका , बचाव कार्य जारी
43 साल बाद क्यों कुवैत दौरे पर गए प्रधानमंत्री मोदी?
दिल्ली चुनाव से पहले AAP को बड़ा झटका, LG ने केजरीवाल के साथ खेला खेल