गुजरात के वड़ोदरा में एलोरा पार्क इलाके में तालाब में डूबे 9 साल के बच्चे का शव बरामद कर लिया गया है।
आज सुबह एलोरा पार्क में बैंक ऑफ़ बड़ौदा की लेन में स्थित तालाब में 9 साल के एक बच्चे के डूबने की खबर आई थी। फ्रूट का ठेला चलाने वाले प्रहलाद देवी पूजक का 9 साल का बच्चा पानी में डूब गया था जिसकी खोजबीन वडोदरा फायर ब्रिगेड द्वारा की जा रही थी आखिरकार मशक्कत के साथ बच्चे के शव को ढूंढने में पुलिस को और फायर ब्रिगेड को सफलता मिली है।
पतंग पकड़ने के चक्कर में तालाब में डूबे इस बच्चे के शव के मिल जाने से परिजनों में शोक की लहर फैल गई है,वहीं यहां के स्थानीय निवासी तालाब को बंद करने की मांग कर रहे हैं।
More Stories
दिल्ली में शराब नीति को लेकर CAG रिपोर्ट का खुलासा: सरकार को 2026 करोड़ का राजस्व घाटा, गड़बड़ियों के आरोप
प्राण प्रतिष्ठा की पहली वर्षगांठ पर अयोध्या में उत्सव: रामलला का पंचामृत अभिषेक, योगी ने की पूजा
उत्तराायण में मस्ती, वासी उत्तराायण में डबल मस्ती! 14-15 जनवरी को पवन रहेगा शानदार, पतंगबाजों को होगा मज़ा