आंध्र प्रदेश के चित्तूर जिले में स्थित तिरुपति वेंकटेश्वर मंदिर भारत के सबसे प्रसिद्ध तीर्थस्थलों में से एक है. यही नहीं यह भारत के स भगवान वेंकटेश्वर या बालाजी भगवान विष्णु का अवतार ही हैं. श्री वैंकटेश्वर मंदिर समुद्र तल से 3200 फीट ऊंचाई पर स्थित तिरुमला की पहाड़ियों पर बना है. हर साल यहां लाखों भक्त भगवान विष्णु के दर्शन के लिए आते हैं. मंदिर का इस साल का लेखा-जोखा कुछ इस प्रकार है- तिरुमल तिरुपति देवस्थानम ने जनवरी 2021 से 30 दिसंबर 2021 तक हुंडी संग्रह यानी दान पात्र में 833 करोड़ रुपये आए हैं. इस दौरान यहां 1.04 करोड़ तीर्थयात्री दर्शन के लिए आए.
More Stories
जब सपनों ने छोड़ा साथ ; सूरत में आर्थिक तंगी से टूटे परिवार ने चुना मौत का रास्ता
हैवान बना बेटा ; मटन के लालच में मां की कर दी हत्या, कलेजा निकाल तवे पर भूनकर खाया
क्या ममता बनर्जी की राजनीति में बदलाव लाएगा भगवा प्रभाव? जानिए 2026 के चुनाव का बड़ा खेल!