20-09-22
गुजरात दौरे से पहले दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी पर उन्हें कार्यक्रम करने से रोकने का आरोप लगाया है।केजरीवाल आज 20 सितंबर को गुजरात के वडोदरा दौरे पर हैं।उन्होंने कहा, ” इस तरह विरोधी पक्षों को कार्यक्रम करने से रोकना ठीक नहीं। आप अपने कार्यक्रम कीजिए, बाक़ी सभी पार्टियों को अपने कार्यक्रम करने दीजिए।हार जीत तो लगी रहती है। इस तरह लोगों को धमकाना सही नहीं है।”
इससे पहले गुजरात के AAP नेता ईशुदान गढ़वी ने एक ट्वीट कर भाजपा पर आरोप लगाया था की , ” गुजरात में अब तक टीवी मीडिया को धमका कर हमारे प्रवक्ताओं को डिबेट से रोक रही भ्रष्ट बीजेपी ने अब केजरीवाल का वडोदरा में कार्यक्रम ना हो इसलिए १३ से ज्यादा सभास्थल मालिकों को जगह न देने के लिए धमका कर बुकिंग कैंसिल करवाई है।केजरीवाल की लोकप्रियता से डरी हुई बीजेपी अब बौखला गई है।”
More Stories
महाकुंभ में अनोखी पेशकश: 1100 रुपये में ‘डिजिटल फोटो स्नान’, वीडियो हुआ वायरल
अमेरिका से मिले 21 मिलियन डॉलर पर विवाद, ट्रंप ने फिर लगाए भारत पर झूठे आरोप
होली छपरीयों का फेवरेट त्योहार: फराह खान का विवादित बयान, माफी की उठी मांग