23-09-22
गुजरात में AAP उम्मीदवार के बयान पर बवाल
गुजरात विधानसभा चुनाव 2022 साल के आखिर में होने हैं। ऐसे में राजनीति सरगर्मी तेज हो गई है। गुजरात के आगामी विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी (आप) के एक उम्मीदवार ने विवादित बयान दिया है। आप उम्मीदवार जयमाल वाळा ने यह दावा करके विवाद खड़ा कर दिया कि शराब पीना बुरी चीज नहीं है। उन्होंने कहा कि पूरी दुनिया में लोग शराब पीते हैं जबकि केवल गुजरात में ही इस पर रोक है। उन्होंने कहा कि यहां तक बड़े डॉक्टर, आईएएस और आईपीएस अधिकारी भी शराब पीते हैं। हालांकि, वे लोगों को इसकी लत से बचने से आगाह करते हैं। आप नेता के इस बयान पर बीजेपी ने हमला बोला है। गौरतलब है कि जगमाल वाळा गिर सोमनाथ जिले की सोमनाथ सीट के विधानसभा उम्मीदवार है।
More Stories
महाकुंभ में अनोखी पेशकश: 1100 रुपये में ‘डिजिटल फोटो स्नान’, वीडियो हुआ वायरल
अमेरिका से मिले 21 मिलियन डॉलर पर विवाद, ट्रंप ने फिर लगाए भारत पर झूठे आरोप
होली छपरीयों का फेवरेट त्योहार: फराह खान का विवादित बयान, माफी की उठी मांग