22-06-2023, Thursday
पंचायत चुनाव के लिए हाईकोर्ट का आदेश
नॉमिनेशन में छेड़छाड़ की होगी CBI जांच
कलकत्ता हाईकोर्ट ने पश्चिम बंगाल राज्य चुनाव आयोग को राज्य में 24 घंटे के भीतर सेंट्रल फोर्स के 82 हजार जवान तैनात करने का आदेश दिया है। कोर्ट ने पंचायत चुनाव के नॉमिनेशन के दौरान कागजों में छेड़छाड़ की शिकायत पर CBI जांच का भी आदेश दिया है। दो कैंडिडेट ने चुनाव रिटर्निंग ऑफिसर पर डॉक्यूमेंट में बदलाव करने का आरोप लगाया था।
पश्चिम बंगाल में 8 जुलाई को पंचायत चुनाव की वोटिंग होनी है। राज्य में चुनाव से पहले कई जगह हिंसा हुई है। इसे रोकने के लिए कलकत्ता हाईकोर्ट ने सेंट्रल फोर्स की तैनाती का आदेश दिया था।इस फैसले के खिलाफ राज्य चुनाव आयोग और राज्य सरकार सुप्रीम कोर्ट पहुंचे। 20 जून को सुप्रीम कोर्ट ने इनकी याचिका खारिज कर दी। SC ने हाईकोर्ट के फैसले में दखल देने से इनकार कर दिया था। जिसके बाद बुधवार को हाईकोर्ट ने नया आदेश दिया।
More Stories
माँ से माहिर तक: परिवार को दिया गया समय न केवल मूल्यवान है बल्कि बेहद महत्वपूर्ण भी…
खेती का नया चेहरा: Organic गुलाब और अमरूद से कैसे चमकी महेश पिपरिया की किस्मत
छत्तीसगढ़-ओडिशा बॉर्डर पर मुठभेड़ में 15 नक्सली ढेर, 1 करोड़ के इनामी भी शामिल