21-06-2023, Wednesday
8 देशों के 200 करोड़ लोगों को खतरा
गंगा समेत 12 नदियां संकट में
हिमालय के ग्लेशियर तेजी से पिघल रहे हैं। वैज्ञानिकों ने आशंका जताई है कि 2100 आने तक हिमालय के 75 % ग्लेशियर पिघल कर खत्म हो जाएंगे। इससे हिमालय के नीचे वाले भू-भाग में रहने वाले 8 देशों के करीब 200 करोड़ लोगों को पानी की किल्लत और बाढ़ का खतरा होगा।इन देशों में भारत, पाकिस्तान, भूटान, अफगानिस्तान, चीन, म्यांमार, नेपाल और बांग्लादेश शामिल हैं।
काठमांडू के इंटरनेशनल सेंटर फॉर इंटिग्रेटेड माउंटेन डेवलेपमेंट (ICIMOD)ने इसकी जानकारी दी है। बताया है कि आने वाले दिनों में एवलांच की घटनाएं भी तेजी से बढ़ेंगी। अलजजीरा के मुताबिक ग्लेशियर पिघलने का असर उन लोगों पर होगा जिन्होंने ग्लोबल वॉर्मिंग की ही नहीं।

More Stories
जम्मू-कश्मीर में आसमानी आफ़त: रामबन में बादल फटने से तबाही, कई गांव मलबे में समाए
जब सपनों ने छोड़ा साथ ; सूरत में आर्थिक तंगी से टूटे परिवार ने चुना मौत का रास्ता
हैवान बना बेटा ; मटन के लालच में मां की कर दी हत्या, कलेजा निकाल तवे पर भूनकर खाया