गुजरात के राजकोट में घटे अग्निकांड में 28 लोगों की मौत हो गई है, जिसमें वीरपुर के एक माता पिता का एक का एक बेटा और चार बहनों का एक का एक भाई भी शामिल रहा।
भारत के राजकोट में घटे अग्निकांड में बच्चों समेत 28 लोगों की मौत हो गई है जिसमें गेम जोन में काम करने वाले कर्मचारी भी शामिल है।वीरपुर का एक युवक 20 दिन पहले ही यहां नौकरी पर लगा था। जब आग लगी तब जिग्नेश गढ़वी वहां फंसे लोगों को बचाने में लग गया लेकिन अचानक ब्लास्ट हुआ और जिग्नेश राख हो गया डीएनए सैंपल से उसकी पहचान कर शव को परिजनों को सोपा गया है जिग्नेश चार बहनों का एक का एक भाई और माता-पिता का एक का एक बेटा था ऐसे में आरोपियों को खिलाफ कड़ी कानूनी कार्यवाही की मांग परिजनों की है।
गुजरात के राजकोट में घटी ईतनी बड़ी दुर्घटना के बाद पुलिस कमिश्नर राजू भार्गव और म्युनिसिपल कमिश्नर आनंद पटेल जॉइंट पुलिस कमिश्नर विधि पटेल DCP डॉ सुधीर देसाई को सिर्फ अपने पद से हटाकर ट्रांसफर दे दिया गया है। जबकि पुलिस और कारपोरेशन के 7 अधिकारियों को सस्पेंड किया गया है। इस मामले पुलिस ने 6 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है जिनमें से तीन आरोपी गिरफ्तार हुए हैं उन्हें कोर्ट में पेश किया गया। वही राजकोट गेम जोन के एक और आरोपी धवल ठक्कर को बनासकांठा एलसीबी ने हिरासत में लिया है।
More Stories
Uttarayan Festival: चीनी डोर पर वडोदरा पुलिस का शिकंजा, छापेमारी कर की सख्त कार्रवाई
गुजरात में उत्तरायण तक नहीं मिलेगी ठंड से राहत, नलिया में तापमान माइनस में
9 घंटे में 100 से अधिक बार कांपी धरती, 126 की मौत के साथ तिब्बत का शहर मलबे में तब्दील