गुजरात के सूरत के कपड़ा मार्केट में राम मंदिर की झलक प्रस्तुत करती विशेष साड़ी डिजाइन की गई है। जिनकी डिमांड देखी जा रही है।
अयोध्या में 22 जनवरी को होने वाले रामलला प्रतिमा प्राण-प्रतिष्ठा समारोह को लेकर सूरत के टेक्सटाइल मार्केट में जबरदस्त उत्साह है। यहां 22 जनवरी को सजावट एवं धार्मिक आयोजनों की तैयारी की जा रही है। इसके साथ राम मंदिर की झलक दिखाने वाली साड़ियां भी बनाई गई हैं, जिनकी डिमांड आने लगी है
राम मंदिर की झलक प्रस्तुत करती साड़ी विशेष तौर पर डिजाइन की गई है। इसमें 450 रंगों का प्रयोग करके डिजीटल मशीन पर प्रिंट किया है। राममंदिर साड़ी डिजाइन करने वाले वन टच डिजीटल के कमलेश मास्टर रामलला प्राण-प्रतिष्ठा समारोह को लेकर कुछ अलग करना चाहते थे।
काफी सोचने के बाद यह साड़ी बनाने का निर्णय लिया। इसे डिजाइन करना कठिन था। एक सप्ताह तक करीब 15 डिजाइन तैयार किए। अंत में एक डिजाइन फाइनल की और प्रिंट किया, जो देखते ही सभी को भा गई।
साड़ी में राम मंदिर के मॉडल की दो तस्वीरें हैं। भगवान राम और हनुमान के साथ उनकी सेना को दर्शाया गया है। साड़ी के पल्लू पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राम की तस्वीर है, जबकि योगी आदित्यनाथ की तस्वीर है। इससे पहले कमलेश मास्टर सर्जिकल स्ट्राइक, धारा-370 और द कश्मीर फाइल्स की साड़ी बना चुके हैं।
More Stories
स्टेज 4 के कैंसर से 40 दिन में लौटी नवजोत सिंह सिद्धू की पत्नी, जानें कौन सा था वो राम बाण इलाज
उपचुनाव 2024: 50 सीटों पर उलटफेर, भाजपा और ममता बनर्जी ने किया अपना दबदबा साबित, विपक्षी दलों को लगे जोरदार झटके
गुजरात में भाजपा की बड़ी वापसी: वाव सीट पर स्वरूपजी ठाकोर की ऐतिहासिक जीत