श्रावण महीने में भगवान शिव को रिझाने के लिए अलग-अलग धार्मिक आयोजन होते हैं, लेकिन गुजरात के वडोदरा की छोटी सी वाणी की आराधना देखकर शिवजी भी जरूर गदगद होंगे।
शिवजी की आराधना का पर्व श्रावण महीना शुरू हो गया है और ऐसे में अलग-अलग रूप से शिवजी की आराधना की जा रही है। गुजरात के वड़ोदरा में रहने वाली छोटी सी वाणी ने अलग रूप में शिवजी की आराधना की है। 6 साल की वाणी ने 1000 क्यूब से भगवान शिवजी की प्रतिकृति तैयार की है। मांजलपुर के काशी विश्वनाथ मंदिर में शिवजी की मोजेक प्रतिकृति का डिस्प्ले किया गया है,जो बेहद अद्भुत बना है।
वाणी 4 साल की उम्र से यह आर्ट सीख रही है और उसने परिवार और टीचर्स के सहयोग से एक महीने में यह प्रतिकृति तैयार की है।
वाणी की मां बताती है कि वह अभी 6 साल की है और ये कला वो 4 साल से सीख रही हैं। इसके अलावा वें कई सारे रिकॉर्ड भी बना चुकी हैं।
More Stories
मोहाली में गिरी बहुमंजिला इमारत, 15 से ज्यादा लोगों के दबे होने की आशंका , बचाव कार्य जारी
43 साल बाद क्यों कुवैत दौरे पर गए प्रधानमंत्री मोदी?
दिल्ली चुनाव से पहले AAP को बड़ा झटका, LG ने केजरीवाल के साथ खेला खेल