गुजरात के वडोदरा में आज से 6 महीने पहले हरनी के मोटनाथ तालाब में नाव पलट जाने से 12 बच्चों और दो शिक्षकों ने जान गंवाई थी।
हादसे को 6 महीने बीत गए हैं लेकिन अब तक मामले पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है।यह हादसा सरकारी भ्रष्टाचार की वजह से हुआ होने की बात खुद गुजरात हाई कोर्ट मान रही है, लेकिन अब तक वडोदरा के सरकारी अधिकारियों या जनप्रतिनिधियों पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है ऐसे में अर्धवार्षिक पुण्यतिथि के मौके पर पीड़ित अभिभावकों ने वड़ोदरा कांग्रेस की अगुवाई में गांधीनगर गृह पर धरना प्रदर्शन का आयोजन किया था।
लेकिन, वड़ोदरा पुलिस द्वारा यहां धरना प्रदर्शन की इजाजत नहीं दी गई और धरना पर बैठते ही कांग्रेस कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया गया। जिसमें कांग्रेस अध्यक्ष रूत्वीज जोशी समेत के नेता और कार्यकर्ता शामिल रहे ।
वड़ोदरा पुलिस और गुजरात सरकार का विरोध कांग्रेस पार्टी ने भी जारी रखते हुए वडोदरा अध्यक्ष ऋत्विज जोशी समेत के सभी नेताओं और कार्यकर्ताओं ने पुलिस प्रशिक्षण केंद्र में धरना प्रदर्शन कर हरणी के पीड़ितों के लिए न्याय मांगा है।
More Stories
सेना की हथियार फैक्ट्री में धमाका: 8 की मौत, 7 घायल; राहत कार्य जारी
भारत की पहली महिला नाई: शांता बाई यादव की संघर्ष गाथा
सिर पर ताला: धूम्रपान की लत से छुटकारा पाने की अनोखी कहानी