CATEGORIES

May 2025
M T W T F S S
 1234
567891011
12131415161718
19202122232425
262728293031  
Monday, May 5   10:15:11
Jammu and Kashmir

Pahalgam Attack के बाद सुरक्षा बलों को बड़ी सफलता, पुंछ में आतंकियों के ठिकाने से 5 IED बरामद

Pahalgam Attacks: पहलगाम हमले के 16 दिन बाद सेना, पुलिस और एसओजी सहित सुरक्षा बलों की टीमों को जांच में सफलता मिली है। पुंछ जिले के सुरनकोट में मरहोट इलाके में आतंकवादियों के छिपे होने का बड़ा खुलासा हुआ है। देर रात चलाए गए तलाशी अभियान में इस इलाके से पांच IED, वायरलेस सेट और कुछ कपड़े बरामद हुए हैं।

भारतीय सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस, एसओजी की टीम द्वारा चलाए गए तलाशी अभियान में हरी मरहोट गांव के जंगल इलाके से पांच IED, दो रेडियो सेट, कम्युनिकेशन डिवाइस, तीन कंबल और अन्य आपत्तिजनक सामान बरामद हुआ। टिफिन बॉक्स और स्टील के डिब्बों से IED मिले। इन चीजों से लग रहा है कि आतंकवादी इस जगह पर छिपे थे। सुरक्षा बल वीडियो सर्विलांस और ड्रोन के जरिए आतंकवादियों की तलाश कर रहे हैं।

पहलगाम हमले के बाद सुरक्षा बलों ने अनंतनाग, कुलगाम, पुलवामा, त्राल, सोपोर, बारामूला, कुपवाड़ा और बांदीपोरा जैसे आठ जिलों में बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान चलाया है। 22 अप्रैल को पहलगाम में आतंकवादियों ने क्रूर हमला कर 26 निर्दोषों की जान ले ली थी, जबकि 17 लोग घायल भी हुए थे।

NIA का बड़ा खुलासा

NIA ने इस हमले के बाद तैयार की गई रिपोर्ट में बड़ा खुलासा किया है कि हमले में शामिल आतंकवादियों को सैन्य प्रशिक्षण दिया गया था। खुफिया जानकारी मिली है कि इन आतंकवादियों को पाकिस्तान पोषित कर रहा है। आईएसआई सुरक्षा एजेंसियों को ज्यादा से ज्यादा नुकसान पहुंचा रहा है। खुलासा हुआ है कि पाकिस्तान एलओसी और कश्मीर में आतंकवादियों के छोटे-छोटे समूह तैयार कर उन्हें प्रशिक्षण दे रहा है।

पाकिस्तान द्वारा संघर्ष विराम का उल्लंघन

पहलगाम हमले के बाद पाकिस्तान ने लगातार 11वें दिन जम्मू-कश्मीर एलओसी पर संघर्ष विराम का उल्लंघन किया है। पाकिस्तानी सेना ने भारतीय चौकियों पर बिना किसी उकसावे के छोटे हथियारों से हवा में गोलीबारी की है। रक्षा मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि पाकिस्तानी सेना जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा, बारामूला, पुंछ, राजौरी, मेंढर, नौशेरा, सुंदरबनी और अखनूर में एलओसी पर गोलीबारी कर रही है। भारतीय सेना इसका मुंहतोड़ जवाब दे रही है। भारत ने कल सिंधु जल संधि पर रोक के तहत चिनाब नदी के पानी को रोक दिया था।