02 Apr. Jammu Kashmir: जम्मू-कश्मीर में पुलवामा के काकापोरा इलाके में सुरक्षाबलों ने 4 आतंकियों को ढेर किया। यह मुठभेड़ करीब 6 घंटे तक चली। पहले खबर आई कि एक आतंकी मारा गया है, जबकि दो दहशतगर्दों को घेर लिया गया है, लेकिन बाद में सुरक्षाबलों ने उस घर को ही IED से उड़ा दिया जिसमें आतंकी छिपे थे। मौके से 4 आतंकियों के शव और 3 हथियार बरामद किए गए।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इस मुठभेड़ के बाद कुछ स्थानीय लोगों ने सुरक्षाबलों का विरोध किया। उन्हें नियंत्रित करने के लिए जवानों को कार्रवाई करनी पड़ी, जिसमें 2 लोग जख्मी हुए। शुक्रवार तड़के काकापोरा के समबोरा गांव में आतंकियों के छिपे होने की सूचना थी। इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया तो आतंकियों ने गोलीबारी शुरू कर दी। इस पर सुरक्षाबलों को जवाबी कार्रवाई करनी पड़ी।
More Stories
त्वचा की देखभाल: खूबसूरत और हेल्दी स्किन के लिए अपनाएं ये आदतें
सूरत में 8वीं कक्षा की छात्रा ने आत्महत्या की, फीस न भरने पर मानसिक उत्पीड़न का आरोप
खेती का नया चेहरा: Organic गुलाब और अमरूद से कैसे चमकी महेश पिपरिया की किस्मत