महाराष्ट्र के ठाणे के डोंबिवली MIDC क्षेत्र में फैक्ट्री में बॉयलर विस्फोट के बाद आग लग गई, दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया।
मुख्य अग्निशमन अधिकारी नामदेव चौधरी ने कहा, “करीब 1:20 बजे एक ब्लास्ट हुआ… अब तक हमें 4 शव मिले हैं, जिसमें 2 महिला और 2 पुरुष हैं। आग बुझाने के प्रयास जारी हैं, आग नियंत्रण में हैं…”
आपको बता दें कि धमाका इतना जोरदार था कि उसकी आवाज 3 किलोमीटर दूर तक सुनाई दी थी। इस धमाके के बाद आसपास की कई इमारतें क्षतिग्रस्त हो गई हैं। फिलहाल यहां राहत कार्य चल रहा है।

More Stories
पाकिस्तान में 5.8 तीव्रता का भूकंप: इस्लामाबाद और रावलपिंडी समेत कई इलाकों में धरती हिली
झटका या इंसाफ़? अमेरिका की ‘करंट’ सज़ा और राणा की फांसी की उलझन
कौन हैं रुतुजा पाटिल? जो बनने जा रहीं उपमुख्यमंत्री अजित पवार की बहू