गुजरात के पाटन की सरस्वती नदी में गणेश विसर्जन के वक्त एक ही परिवार के चार लोगों के डूब जाने से मातम छा गया।
पाटन से गुजरती सरस्वती नदी में पांचवें दिन का गणेश विसर्जन हो रहा था, उसी वक्त पाटन के वेराई चकला इलाके में रहने वाले प्रजापति परिवार के चार सदस्य और अन्य परिवार के तीन सदस्य समेत सात लोगों के पानी में डूबने की खबर आई। जिन्हें बचाने के लिए कड़ी मशक्कत की गई, कई स्थानीय निवासी पानी में कूद गए वहीं प्रशासन की ओर से जेसीबी और ट्रैक्टर की लाइटों की सहायता से रेस्क्यू अभियान चलाया गया।
सरस्वती नदी में डूबे हुए 7 में से चार लोगों की मौत हो गई,जबकि तीन लोगों को बचाने में तैराक सफल रहे। जिन लोगों को बचा लिया गया है उन्हें अस्पताल में इलाज दिया जा रहा है।इस घटना में एक ही परिवार की माता, दो बेटों और मामा ने जान गंवाई है।
घटना की जानकारी पाकर पाटन के विधायक किरीट पटेल प्रांत अधिकारी मामलतदार समेत के अग्रणी भी मौके पर पहुंचे, और रेस्क्यू अभियान को तेजी दिलवाई।
More Stories
महाराष्ट्र के जलगांव में बड़ा ट्रेन हादसा , Pushpak Express में आग की अफवाह से कूदे यात्री
बारिश होने पर इस फूल की पंखुड़ियां हो जाती हैं Transparent
Gold Silver Price Hike: सोने-चांदी की कीमतों में उछाल, सोना पहली बार 80 हजार के पार