CATEGORIES

February 2025
M T W T F S S
 12
3456789
10111213141516
17181920212223
2425262728  
Monday, February 24   12:01:31
ISIS terrorists

लोकसभा चुनाव के बीच अहमदाबाद एयरपोर्ट से ISIS के 4 आतंकी अरेस्ट

एक ओर देश में लोकसभा चुनाव के 5वें चरण की वोटिंग हो रही है, वहीं दूसरी ओर गुजरात के अहमदाबाद से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। शहर के एयरपोर्ट से चार आतंकवादियों को हिरासत में लिया गया है।

गुजरात पुलिस के एंटी टेररिस्ट स्क्वॉड एटीएस ने आज सोमवार को अहमदाबाद एयरपोर्ट से ISIS के 4 आतंकियों को गिरफ्तार किया है। ATS से मिली जानकारी के मुताबिक, इन चारों लोगों को केंद्रीय एजेंसी से मिले इनपुट के आधार पर अरेस्ट किया गया है।चारों मूल रूप से श्रीलंका के रहने वाले हैं। चारों किस मकसद से अहमदाबाद आए थे और किन-किन लोगों के संपर्क में थे। एटीएस इसकी जांच में जुटी है।

मंगलवार और बुधवार को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में IPL के 2 मैच क्वालीफायर-1 मंगलवार को और एलिमिनेटर बुधवार होने हैं। इसके चलते खिलाड़ियों के भी अहमदाबाद पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया है। इसी बीच अहमदाबाद से आतंकी पकड़े जाने पर हड़कंप मच गया है।