ICC ने सोमवार 22 जनवरी को टी-20 टीम ऑफ द ईयर 2023 घोषित की। भारत के बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव को टीम का कप्तान बनाया गया, जबकि रवि बिश्नोई, यशस्वी जयसवाल और अर्शदीप सिंह टीम में शामिल किए जाने वाले तीन अन्य भारतीय रहे।
सूर्यकुमार यादव 2023 में फुल टाइम नेशन में टी-20 के टॉप स्कोरर रहे। सूर्यकुमार ने 18 मैचों में 733 रन बनाए और दो शानदार शतक लगाए। यादव का आखिरी शतक साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेलते हुए आया जहां उन्होंने सिर्फ 56 गेंदों पर सेंचुरी लगाई।

More Stories
चंडीगढ़ में सायरन की गूंज…जैसलमेर में सन्नाटा,भारत-पाक तनाव में क्या है अगला कदम?
Mostbet Güncel Giriş”
Pinup Kazino Rəsmi Saytı