देश में कोरोना के नए केस और ठीक होने वाले मरीजों की संख्या में अंतर लगभग स्थिर है। यानी जितने केस आ रहे हैं उससे कुछ कम या कुछ ज्यादा मरीज ठीक हो रहे हैं। बीते 24 घंटे में 39,068 नए मरीज मिले, 39,837 ठीक हुए और 544 ने जान गंवाई। गुरुवार को मौत का आंकड़ा बीते 101 दिन में सबसे कम रहा। इससे पहले इसी साल 5 अप्रैल को 446 संक्रमितों की मौत हुई थी।एक्टिव केस में भी एक दिन की बढ़त के बाद गिरावट दर्ज की गई है। बुधवार को इसमें 1,874 की बढ़ोतरी हुई थी तो वहीं, गुरुवार को इसमें 1,316 की कमी आई। अब देश में 4.24 लाख मरीजों का इलाज चल रहा है।
More Stories
World Meditation Day 2024: जानें ध्यान के अद्भुत फायदे जो बदल सकता हैं आपका जीवन
Basketball Day: वडोदरा में 1955 को हुई थी बास्केटबॉल खेल की शुरुआत
जानें कौन है सुशीला मीणा, जिनके बॉलिंग के सचिन तेंदुलकर और जहीर खान हुए दिवाने