देश में कोरोना के नए केस और ठीक होने वाले मरीजों की संख्या में अंतर लगभग स्थिर है। यानी जितने केस आ रहे हैं उससे कुछ कम या कुछ ज्यादा मरीज ठीक हो रहे हैं। बीते 24 घंटे में 39,068 नए मरीज मिले, 39,837 ठीक हुए और 544 ने जान गंवाई। गुरुवार को मौत का आंकड़ा बीते 101 दिन में सबसे कम रहा। इससे पहले इसी साल 5 अप्रैल को 446 संक्रमितों की मौत हुई थी।एक्टिव केस में भी एक दिन की बढ़त के बाद गिरावट दर्ज की गई है। बुधवार को इसमें 1,874 की बढ़ोतरी हुई थी तो वहीं, गुरुवार को इसमें 1,316 की कमी आई। अब देश में 4.24 लाख मरीजों का इलाज चल रहा है।
More Stories
शशि थरूर की बीजेपी नेता के साथ सेल्फी वायरल, कांग्रेस की बढ़ी चिंता, अटकलें तेज़!
गोविंदा और सुनीता लेंगे तलाक? मराठी अभिनेत्री के साथ अफेयर की चर्चा
CAG रिपोर्ट का खुलासा: दिल्ली की शराब नीति से ₹2000 करोड़ का घाटा, AAP और BJP आमने-सामने