CATEGORIES

January 2025
M T W T F S S
 12345
6789101112
13141516171819
20212223242526
2728293031  
Friday, January 24   7:50:00
NARENDRA MODI 3.0

PM Modi Oath Ceremony : मोदी 3.0 में अमित शाह, राजनाथ, गडकरी सहित 30 केंद्रीय मंत्री, 5 स्वतंत्र विभाग और 36 राज्य मंत्री

PM Modi Oath Ceremony : लोकसभा चुनाव में NDA की जीत के बाद नरेंद्र मोदी ने आज प्रधानमंत्री पद की शपथ ले ली है। इसके साथ ही 30 सांसदों को कैबिनेट मंत्री और 5 नेताओं को राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) के तौर पर शपथ दिलाई गई। मोदी 3.0 में 36 नेताओं को राज्य मंत्री के रूप में शामिल किया गया।

इस शपथ ग्रहण समारोह के बाद नरेंद्र मोदी जवाहरलाल नेहरू के बाद दूसरे ऐसा नेता बन गए हैं जिन्हें लगातार तीसरी बार यह जिम्मेदारी मिली है। देश की नई सरकार में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित कुल 31 केंद्रीय मंत्री, पांच राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) और 36 राज्य स्तरीय मंत्री शामिल किए गए हैं।

कैबिनेट मंत्रियों की लिस्ट

• नरेंद्र मोदी – प्रधानमंत्री

•राजनाथ सिंह

• अमित शाह

• नितिन गड़करी

• जे.पी. नड्डा

•शिवराज सिंह चौहान

•निर्मला सीतारमण

• एस जयशंकर

• मनोहरलाल खटटर

• एचडी कुमारस्वामी

• पीयूष गोयल

• धर्मेंद्र प्रधान

• जीतनराम मांझी

• ललन सिंह

• सर्बानंद सोनोवाल

• डॉ। वीरेन्द्र कुमार

• राममोहन नायडू

• प्रह्लाद जोशी

• जोएल ओरान

• गिरिराज सिंह

• अश्विनी वैष्णव

•ज्योतिरादित्य सिंधिया

• भूपेन्द्र यादव

• गजेंद्र सिंह शेखावत

•  अन्नपूर्णा देवी

• किरण रिजिजू

• हरदीप सिंह पुरी

• डॉ. मनसुख मांडविया

• गंगापुरम किशन रेड्डी

•चिराग पासवान

• सीआर पाटिल

राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार)

• इंद्रजीत सिंह राव

• डॉ.जितेन्द्र सिंह

• अर्जुन राम मेघवाल

• प्रतापराव गणपतराव जाधव

•जयंत चौधरी

राज्य मंत्रियों की लिस्ट

• जितिन प्रसाद

• श्रीपाद यशो नाइक

•पंकज चौधरी

• कृष्णपाल

• रामदास अठावले

• रामनाथ ठाकुर

• नित्यानंद राय

• अनुप्रिया पटेल

• वी. सोमन्ना

• डॉ.चंद्रशेखर पेम्मासानी

• प्रोफेसर एस.पी. शेर बकरी

• शोभा करंदलाजे

• कीर्तिवर्धन सिंह

• बनवारीलाल वर्मा

• शांतनु ठाकुर

• सुरेश गोपी

• डॉ। एल मुरुगन

•अजय टम्टा

• बंडी संजय कुमार

•कमलेश पासवान

• भागीरथ चौधरी

•सतीशचंद्र दुबे

• संजय सेठ

• रवनीत सिंह

•दुर्गादास उड़के

• रक्षा खडसे

• ड्रायर मजूमदार

•सावित्री ठाकुर

• तोखन साहू

• राजभूषण चौधरी

• भूपतिराजू श्रीनिवास वर्मा

• हर्ष मल्होत्रा

• निमुबेन जयंतीभाई बांभणिया

• मुरलीधर मोहोल

• जॉर्ज कुरियन

• पबित्रा मार्गेरिटा

चीनी राजदूत ने पीएम मोदी को दी बधाई

भारत में चीन के राजदूत जू फीहोंग ने ट्विटर पर लिखा, “भारत के प्रधानमंत्री के रूप में कार्यभार संभालने के लिए नरेंद्र मोदीजी को बधाई।” आशा है कि राष्ट्रपति शी जिनपिंग और प्रधान मंत्री मोदी के बीच बनी सहमति के बाद, चीन और भारत मजबूत और स्थिर चीन-भारत संबंध बनाना जारी रखेंगे।

कांग्रेस अध्यक्ष और राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा, ‘हम इस समारोह में जा रहे हैं क्योंकि हमारा संवैधानिक दायित्व है. राज्यसभा में विपक्ष के नेता के तौर पर मैं इस कार्यक्रम में जा रहा हूं. सब जानते हैं कि इस सरकार का रवैया क्या है. वह हमेशा विपक्ष का अपमान करते रहे हैं, लेकिन राज्यसभा में विपक्ष के नेता के तौर पर मैं यह जिम्मेदारी निभा रहा हूं.’

केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा, “मैं प्रधानमंत्री को धन्यवाद देना चाहता हूं। भाजपा और प्रधानमंत्री ने मुझे सेवा करने का जो मौका दिया है, उसके लिए मैं कृतज्ञ हूं।” उन्होंने आगे कहा, “मध्य प्रदेश बहुत मजबूत है… लोकसभा में 29 में से 29 सीटों पर भाजपा का परचम लहराया है। 9 करोड़ जनता के दिलों में प्रधानमंत्री का विश्वास अंकित हुआ है…”

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा, “आज हमारे लिए बहुत खुशी का दिन है, आज ऐतिहासिक दिन है… 60 साल बाद लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री पद पर नरेंद्र मोदी विराजित हुए हैं…” रियासी में तीर्थयात्रियों को ले जा रही बस पर हुए आतंकवादी हमले पर उन्होंने कहा, “यह हमला दुर्भाग्यपूर्ण है, मैं समझता हूं कि इस हमले का सही जवाब PM मोदी और गृहमंत्री देंगे।”

अमित शाह, मुकेश अंबानी, शाहरुख खान समेत कई हस्तियां पहुंचीं

पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, बीजेपी के वरिष्ठ नेता मुरली मनोहर जोशी, चंद्रबाबू नायडू और नीतीश कुमार भी राष्ट्रपति भवन पहुंच गए हैं. इसके अलावा शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी, अभिनेता शाहरुख खान, प्रसून जोशी, कंगना रनौत समेत कई मेहमान राष्ट्रपति भवन पहुंचे हैं।

अक्षय कुमार, अजित पवार समेत दिग्गजों का आगमन

समारोह में बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार, महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री और एनसीपी प्रमुख अजीत पवार, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा समेत कई हस्तियां पहुंची हैं.