प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारत पर अपमानजनक टिप्पणी करने वाली मालदीव की महिला मंत्री मरियम शिउना को कैबिनेट से सस्पेंड कर दिया गया है। PTI के मुताबिक शिउना के अलावा दो और डिप्टी मिनिस्टर्स माल्शा शरीफ और अब्दुल्ला महजूम माजिद को भी सस्पेंड किया गया है।
इंडिया टुडे’ से बातचीत में मालदीव सरकार के प्रवक्ता इब्राहिम खलील ने कहा- भारत के बारे में सोशल मीडिया पर पोस्ट्स के हवाले से जो कुछ चल रहा है, उसके बारे में हमारी सरकार अपना रुख साफ कर चुकी है। फॉरेन मिनिस्ट्री ने भी बयान जारी किया है। भारत के बारे में कमेंट्स करने वाले सभी सरकारी अफसरों को फौरन सस्पेंड किया जा रहा है। खलील ने उन अफसरों (वास्तव में मंत्री) के नाम का खुलासा नहीं किया, जिन्हें सस्पेंड किया गया है।
हलाही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लक्षद्वीप का दौरा किया था। इसके बाद उनकी तस्वीरें भारत सहित कई अन्य देशों में भी ट्रेंड करने लगी। इसके बाद देश-विदेशों में भी पीएम मोदी के इस दौरे की चर्चाएं होने लगी थी, लेकिन ये बात मालदीव के मंत्रियों को रास नहीं आई और उन्होंने देश के प्रधानमंत्री का विरोधी बयान देने शुरू कर दिया। बात यहां तक आ पहुंची कि सोशल मीडिया पर #BoycottMaldives ट्रेंड होने लगा।
More Stories
अयोध्या जा रहे गुजराती श्रद्धालुओं से भरी बस दुर्घटनाग्रस्त, 3 की मौत, 50 से ज्यादा घायल
AMU अल्पसंख्यक दर्जे पर सुप्रीम कोर्ट का नया फैसला: एक अहम मोड़ पर पहुंचा ऐतिहासिक विवाद
मुख्यमंत्री के स्टाफ ने खाया समोसा! CID को सौंपी गई जांच, 5 पुलिसकर्मियों को नोटिस